मानसून के 108 दिन: औसत 53 दिनों में 62.4 इंच बारिश रतलाम जिले में
हरमुद्दा
रतलाम, 16 सितंबर।जिले में मानसून सत्र के 108 दिन में से औसत 53 दिनों में 62.4 इंच बारिश जिले में दर्ज हुई है। खास बात तो यह है कि आलोट क्षेत्र में सबसे कम केवल 48 दिन में 72.92 इंच बारिश दर्ज हुई है, जबकि सर्वाधिक रावटी क्षेत्र में 57 दिनों में 70.11 इंच बारिश दर्ज हुई।
मानसून सत्र में 108 दिनों में ताल में 54 दिनों में 72.32 इंच, पिपलौदा में 50 दिनों में 55.76 इंच, बाजना में 54 दिनों में 55.76 इंच, रतलाम में 53 दिनों में 51.44 इंच, जावरा में 55 दिनों में 62.52 इंच बारिश दर्ज हुई है।
24 घंटे में 26.6 मिमी बारिश
बीते 24 घंटों में सोमवार सुबह 8:00 बजे तक जिले में औसत 26.6 मिमी बारिश दर्ज हुई है। आलोट में 40 मिमी, जावरा में 37 मिमी, ताल में 46 मिमी, पिपलौदा में 13 मिमी, बाजना में 12 मिमी, रतलाम में 21 मिमी, रावटी में 34 मिमी एवं सैलाना में 10 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
पिछले साल से 32.32 इंच अधिक बारिश
जिले में औसत 62.4 इंच बारिश दर्ज हुई है जबकि पिछले वर्ष 30.39 इंच बारिश दर्ज हुई थी जो कि 32.32 इंच बारिश अधिक है।
—————————
आलोट क्षेत्र में बारिश के 48 दिन
राजस्व निरीक्षक घनश्याम लोहार ने “हरमुद्दा” को बताया कि आलोट क्षेत्र में मानसून सत्र शुरू होने के बाद जून में 4 दिन में 104 मी मी बारिश हुई। जुलाई में 12 दिन में 436 मिमी बारिश हुई। अगस्त में 22 दिन में 734 मिमी बारिश हुई। सितंबर में 10 दिन में 509 मिमी बारिश हुई।
जावरा क्षेत्र में बारिश के 55 दिन
जावरा क्षेत्र में मानसून सत्र शुरू होने के बाद जून में 9 दिन में 125 मिमी बारिश हुई। जुलाई में 13 दिन में 476 मिमी बारिश हुई। अगस्त में 23 दिन में 560 मिमी बारिश हुई। सितंबर में 10 दिन मिमी 363 मिमी बारिश हुई।
ताल क्षेत्र में बारिश के 54 दिन
ताल क्षेत्र में मानसून सत्र शुरू होने के बाद जून में 6 दिन में 133.2 मिमी बारिश हुई। जुलाई में 14 दिन में 465.4 मिमी बारिश हुई। अगस्त में 23 दिन में 628 मिमी बारिश हुई सितंबर में 11 दिन में 535 मिमी बारिश हुई।
पिपलौदा क्षेत्र में बारिश के 50 दिन
पिपलौदा क्षेत्र में मानसून सत्र शुरू होने के बाद जून में 8 दिन में 132 मिमी बारिश हुई। जुलाई में 12 दिन में 377 मिमी बारिश हुई। अगस्त में 18 दिन में 412 मिमी बारिश हुई। सितंबर में 12 दिन में 470 मिमी बारिश हुई।
बाजना क्षेत्र में बारिश के 54 दिन
बाजना क्षेत्र में मानसून सत्र शुरू होने के बाद जून में 9 दिन में 163 मिमी बारिश हुई। जुलाई में 14 दिन में 278 मिनी बारिश हुई। अगस्त में 19 दिन में 500 मिमी बारिश हुई। सितंबर में 12 दिन में 543 मिमी बारिश हुई।
रतलाम क्षेत्र में बारिश के 53 दिन
रतलाम क्षेत्र में मानसून सत्र शुरू होने के बाद जून में 8 दिन में 221 मिमी बारिश हुई जुलाई में 15 दिन में मिमी बारिश हुई अगस्त में 20 दिन में 443.6 मिमी बारिश हुई सितंबर में 10 दिन में 198.4मिमी बारिश हुई
रावटी क्षेत्र में बारिश के 57 दिन
रावटी क्षेत्र में मानसून सत्र शुरू होने के बाद जून में 10 दिन मिमी बारिश हुई जुलाई में 17 दिन मिमी बारिश हुई अगस्त में 18 दिन में 566 मिमी बारिश हुई सितंबर में 12 दिन में 428 मिमी बारिश हुई
सैलाना क्षेत्र में बारिश के 54 दिन
सैलाना क्षेत्र में मानसून सत्र शुरू होने के बाद जून में 9 दिन मिमी बारिश हुई जुलाई में 13 दिन मिमी बारिश हुई अगस्त में 21 दिन में 440 मिमी बारिश हुई सितंबर में 11 दिन में 345 मिमी बारिश हुई।