रेलवे और सांसदों के बीच जनहित के मुद्दों पर हुई खुलकर चर्चा: रेलवे अपनी परियोजनाएं शीघ्र पूरा करें, समस्या हो तो हमें बताएं : सांसद

हरमुद्दा
रतलाम, 16 सितंबर। मंडल रेल कार्यालय रतलाम में पहली बार सांसदों के साथ उपलब्धियों, परियोजनाओं, सुविधाओं, समस्याओं सहित जनहित के मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने सांसदों के साथ विभिन्न यात्री सुविधाओं से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की। सांसदों ने एक स्वर में रेलवे की परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने एवं किसी प्रकार की प्रशासनिक समस्या आने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निदान करने के बारे में चर्चा की। सांसदों ने पत्रिका का विमोचन भी किया।

सक्रिय 9 सांसद रहे बैठक में मौजूद

Screenshot_2019-09-16-21-31-13-516_com.miui.gallery

सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, सांसद उज्जैन अनिल फिरोजिया, सांसद देवास महेन्द्र सिंह सोलंकी, सांसद इंदौर शंकर लालवानी, सांसद धार छत्तर सिंह दरबार, सांसद रतलाम गुमानसिंह डामोर, सांसद खरगोन गजेन्द्र पटेल, सांसद खंडवा नंदकुमार सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद गुजरात नारनभाई राठवा मौजूद थे।

चार सांसदों ने भेजे अपने प्रतिनिधि

रेलवे की महत्वपूर्ण बैठक में चार सांसद बैठक में नहीं आए और अपने प्रतिनिधि को भेजा। इन सांसदों में सांसद भोपाल सुश्री प्रज्ञासिंह ठाकुर, सांसद मंदसौर सुधीर गुप्ता, सांसद चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी, सांसद पंचमहल रतनसिंह राठौर शामिल है।

भावी पर योजनाओं की दी जानकारी

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर वर्तमान में चल रही एवं भावी परियोजनाओं के बारे में सांसदों को जानकारी दी।

नई लाइन व आमान परिवर्तन का कार्य शीघ्र करें पूरा: सांसद

चर्चा के दौरान सांसद छत्तरसिंह दरबारश, गजेन्द्र पटेल, नंदकुमार सिंह चौहान ने द्वारा इंदौर-धार-दाहोद नई लाइन परियोजना एवं डॉ. अम्बेडकर नगर-खंडवा आमान परिवर्तन को यथाशीघ्र पूरी करने की मांग की।

उपलब्धियां का करें प्रचार-प्रसार: सांसद

बैठक में सांसदों ने यात्री सुविधाओं, नीमच-चित्तौड़गढ़ खंड का विद्युतीकरण, इंदौर धार दाहोद एवं छोटा उदयपुर धार नई लाइन का यथाशीघ्र पूरा करने, छोटा उदयपुर-अलीराजपुर नई लाइन पर गाड़ियों का परिचालन, मंडल पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं इत्यादि से सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की एवं प्रश्न पूछे तथा इच्छा जताई कि रेलवे अपनी उपलब्धियों का हमेशा अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें।

परियोजनाओं की जानकारी दी डीआरएम ने

रतलाम मंडल द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों एवं उपलब्धियों को पावर पाईंट प्रेजेंटेशन से मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने रतलाम मंडल पर चल रही विभिन्न परियोजनाओं जैसे- इंदौर दाहोद नई लाइन, महू- खंडवा एवं उज्जैन फतेहाबाद खंड का आमान परिवर्तन, इंदौर देवास उज्जैन खंड एवं चित्तौड़गढ़-नीमच, नीमच-रतलाम खंड का दोहरीकरण आदि कार्यों को भी मुख्य प्रशासनीक अधिकारी (निर्माण) चर्चगेट द्वारा सांसदों को जानकारी दी गई।

यह थे मौजूद

Screenshot_2019-09-16-21-31-44-602_com.miui.gallery

इस अवसर पर पश्चिम रेलवे चर्चगेट से श्री अजय सिंह मुख्य इंजरीनियर(निर्माण), यू.एस.एस. यादव- मुख्य प्रशासनीक अधिकारी/निर्माण, आर.के. लाल प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, शैलेन्द्र कुमार- प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक एवं उप महाप्रबंधक (सामान्य) सहित अन्य रतलाम मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पौधारोपण के बाद लोको मेंटेनेंस का शुभारंभ

IMG-20190916-WA0125

बैठक के उपरांत माननीय सांसदों, महाप्रबंधक, एवं अन्य अधिकारियों द्वारा रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 के पास रेलवे परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इसके अतिरिक्त डीजल शेड रतलाम में पहली बार एसी लोको का मेंटेनेंस किया गया जिसे महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा शुभारंभ किया गया।

IMG-20190916-WA0126

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *