वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे श्री झूलेलाल मंदिर बिरियाखेड़ी पर गुरुनानक जयंती उत्सव के तहत दो दिवसीय आयोजन सोमवार से -

श्री झूलेलाल मंदिर बिरियाखेड़ी पर गुरुनानक जयंती उत्सव के तहत दो दिवसीय आयोजन सोमवार से

🔳 प्रभातफेरी के साथ ही होगा लंगर 

हरमुद्दा
रतलाम, 10 नवंबर । भगवान श्री गुरुनानक जी का 550 वां प्रकाश पर्व सोमवार से धार्मिक हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ लंगर का भी आयोजन होगा, श्री झूलेलाल मंदिर प्रबंध समिति बिरियाखेड़ी एवं शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के बैनरतले दो दिवसीय आयोजन का प्रारम्भ 11 नवम्बर सोमवार से होगा और समापन 12 नवंबर रात्रि को होगा । श्री झूलेलाल मंदिर प्रबंध समिति एवं शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट रतलाम के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया कि  संत कंवरराम सिंधुनगर बिरियाखेड़ी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर श्री गुरुनानक जयंती उत्सव के तहत 11 नवंबर सोमवार से धार्मिक आयोजन होंगे । प्रातः 5 बजे से प्रभातफेरी गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर सिंधु नगर, मोहननगर, बापु आशाराम नगर से होते हुए गुरुद्वारा पर समापन होगा। प्रातः 9 से 10 बजे तक श्री सुखमनी पाठ साहेब होगा । प्रातः 10 से 12.30 बजे तक सत्संग व भजन कीर्तन होंगे। 12.30 बजे साप्ताहिक पाठ साहिब जी का भोग, आरती, अरदास के बाद  प्रसादी वितरण होगा। दोपहर 1 से 3 बजे तक सामूहिक लंगर होगा। 12 नवंबर मंगलवार को रात्रि 10.30 बजे से गुरु जन्म तक सत्संग होगा। तत्पश्चात प्रसादी व आतिशबाजी की जाएगी।

आयोजन को सफल बनाने का आह्वान

आयोजन को सफल बनाने की अपील शहीद हेमु कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णुप्रसाद भाग्यवानी, झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष ज्ञानचंद कृष्णानी, मंदिर एवं ट्रस्ट के नरेंद्र ममतानी, मुरली अवतानी, आनंद कृष्णानी, नत्थूमल सोनी, विनोद करमचंदानी, मुकेश नैनानी, एफ एम धनवानी, मुरली फुलवानी, राजू परियानी, रमेश नाथानी आदि ने की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *