वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे स्नेहीजनों की साक्षी में नव मनोनीत अध्यक्ष श्रीमती दवे ने हस्ताक्षर कर किया पद ग्रहण -

स्नेहीजनों की साक्षी में नव मनोनीत अध्यक्ष श्रीमती दवे ने हस्ताक्षर कर किया पद ग्रहण

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 18 नवंबर। शासकीय कन्या महाविद्यालय में सोमवार को गरिमामयी समारोह में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मनोनीत प्रेमलता दवे ने जनभागीदारी समिति अध्यक्ष पद स्नेहीजनों की मौजूदगी में हस्ताक्षर कर ग्रहण किया।

मंच पर सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत, पूर्व महापौर पारस सकलेचा, सैलाना नप अध्यक्ष पति जितेन्द्रसिंह राठौर, कांग्रेस नेत्री अदिति दवेसर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा, प्राचार्य आरके कटारे, अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय वाते, जनभागीदारी समिति के प्रभारी डॉ. सुरेश कटारिया आसीन थे।

संगीत की छात्राओं ने प्रस्तुत किया स्वागत गीत

Screenshot_2019-11-18-15-37-48-103_com.miui.gallery

डॉ. बी वर्षा व डॉ. स्नेहा पंडित के निर्देशन में संगीत की छात्राओं चंचल सिसौदिया, रत्ना काले, शैली चन्देले, प्रिया उपाध्याय, वंशिता पण्ड्या, अवनि पोरवाल, केका पोखरना ने स्वागत गीत “शुभ दिन आयो रे सोने रो सूरज उगियो” प्रस्तुत किया। संगत डॉ. नीरज राव एवं विवेकानंद उपाध्याय ने की।

किया अतिथियों का स्वागत

मंचासिन अतिथियों का स्वागत डॉ. कटारे, डॉ. कटारिया,
डॉ. सुरेश चौहान, अनिल, जैन, पुष्पा कपूर, डॉ. बी वर्षा, सुप्रिया पैठनकर, सुषमा कटारे, माणिक डांगे, वीके जैन, मंगलेश्वरी जोशी, वीएस बामनिया, नीलोफर खामोशी, रोशनी रावत, कीर्ति उपाध्याय, खुशबू राठी, हरिओम अग्रवाल, रमेश माली सहित अन्य ने किया।

स्वागत भाषण देते हुए बताई समस्या

स्वागत भाषण प्राचार्य व जनभागीदारी समिति सचिव प्रो. कटारे ने देते हुए बताया कि महाविद्यालय में सबसे बड़ी समस्या पुस्तकालय की है पुस्तकालय में 80 हजार से अधिक पुस्तक है लेकिन 70 हजार अनुपयोगी है। नई पुस्तके लेना है और उन्हें व्यवस्थित जगह भी उपलब्ध करवाना है। संचालन अनामिका सारस्वत ने किया। आभार जनभागीदारी समिति के प्रभारी डॉ. सुरेश कटारिया ने माना।

दी बधाई और शुभकामनाएं

Screenshot_2019-11-18-15-36-22-472_com.miui.gallery

पद ग्रहण समारोह में सुषमा श्रीवास्तव, डॉ. लीला जोशी, डॉ. सुलोचना शर्मा,पूजा जैन, संजय दवे, गोपाल शर्मा टंच, रमेश तिवारी, डॉ. गोपाल जोशी, जोएब आरिफ, अनिल झालानी, मंडल अध्यक्ष राजेश प्रजापत, मनोज शर्मा, शान्तु गवली, जितेंद्र मिर्ची, हिम्मत कुमावत, पूर्व पार्षद राजीव रावत, अमरसिंह शेखावत, मुबारिक शेरानी सहित लायनेस क्लब, लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Screenshot_2019-11-18-15-34-19-266_com.miui.gallery

रोजगारोंमुखी शिक्षा भी जरूरी है छात्राओं के आर्थिक विकास के लिए

Screenshot_2019-11-18-15-35-30-339_com.miui.gallery

महाविद्यालय में व्यवस्थित संचालन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनोनीत करने का सिलसिला शुरू हुआ था। यह अच्छे संकेत हैं कि अब गरीब माता-पिता भी लड़कियों को पढ़ाई लगे हैं। खासकर आदिवासी क्षेत्रों की बालिकाएं स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में पढ़कर सर्वोच्च अंक लाने का प्रयास कर रही है। किताबी ज्ञान के अलावा छात्राओं को रोजगारोंमुखी शिक्षा देना भी आवश्यक है, ताकि इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।

🔳 हर्ष विजय गहलोत, विधायक, सैलाना

—————————————————————

समस्याओं का समाधान कर छात्राओं को देंगे सुविधाएं

Screenshot_2019-11-18-15-34-57-833_com.miui.gallery

मुझे सेवा का अवसर मिला है। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के प्रति कृतज्ञ हूं। मैं विश्वास दिलाती हूं कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे पूरा करूंगी। इस कार्य में आप सभी का सहयोग अपेक्षित रहेगा। हम जरूर समस्याओं का समाधान कर छात्राओं को सुविधाएं प्रदान करेंगे। पंडित मोतीलाल जी दवे के आशीर्वाद से मुझे राजनीति में आगे लाने का श्रेय पति संजय दवे को है, उन्होंने मुझे हर कदम पर आगे बढ़ाया।

🔳 प्रेमलता दवे जनभागीदारी समिति अध्यक्ष शासकीय कन्या महाविद्यालय, रतलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *