प्राकृतिक दुष्परिणामों से बचना है तो अधिक से अधिक करें पौधारोपण : प्राचार्य छजलानी

🔳 एनसीसी सप्ताह में हुई अनेक प्रतियोगिता

हरमुद्दा
सैलाना, 20 नवंबर। हम अभी से जल व वनों के बचत की आदत नहीं डालेंगे तो हमारी आगे आने वाली पीढ़ी को इसके दुष्परिणाम उठाना पड़ेंगे। समाजजनों को अधिक से अधिक पौधारोपण करना बेहद जरूरी है।यह विचार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में प्राचार्य सुनीता छजलानी ने व्यक्त किए। प्राचार्य श्रीमती छजलानी एनसीसी सप्ताह के समापन समारोह में केडेट्स को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कैडेट्स को वन एवं जल को बचाने के तरीके विस्तार से बताएं।

15 नवंबर से चल रहा है एनसीसी सप्ताह

उल्लेखनीय है कि विद्यालय में 15 से 20 नवंबर तक एनसीसी सप्ताह मनाया गया। सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय में “जल एवं वन संरक्षण” विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं जन जागरूकता कार्यक्रम किए गए।

पोस्टर के माध्यम से बताए भयंकर दुष्परिणाम

Screenshot_2019-11-20-13-08-12-682_com.whatsapp

कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर के माध्यम से जल एवं वन को बचाने के तरीके बताएं। अगर वन और जल हमारी धरती पर खत्म हो गए तो हमें इसके क्या दुष्परिणाम का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा कैडेट्स ने प्रश्न उत्तर के माध्यम से यह बताया की वन एवं जल हमारी प्राथमिक जरूरत है हमें इसकी देखभाल करना चाहिए। आयोजन कैडेट्स ने बड़े जोश के साथ भाग लिया कार्यक्रम में पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा एनसीसी अधिकारी माया मेहता ने आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *