वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन -

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

1 min read

हरमुद्दा
शाजापुर, 20 नवंबर। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के मार्गदर्शन में स्थानयी महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुरभि सिंह सुमन ने महिलाओं के संरक्षण अधिनियम जैसे- पाक्सो एक्ट, भारतीय दंड सहिता, भारतीय संविधान, पीसी एण्ड पीएनडीटी के संबंध में बताया तथा बालिकाओं को विधिक सहायता की हेल्पलाईन नम्बर 1500 के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नालसा द्वारा चलाई जा रही बच्चों के मैत्रीपूर्ण सेवा तथा बालको के संरक्षण योजना 2015 एवं बच्चों की तस्करी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त बालश्रम एवं बलात बालश्रम को देश की गरीबी, अशिक्षा, का कारण बताते हुए तत्संबंध में जागरूकता की कमी बताते हुए कहा कि माता-पिता, अभिभावक व समाज को अत्यधिक संवेदनशील होने की जरूरत है। 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से खतरनाक उद्योगों में काम कराया जाना अपराध है।

यह थे उपस्थित

इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य अतुल व्यास, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के.के. अवस्थी, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य रेणुका परमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गायत्री विजयवर्गी, सीमा शर्मा तथा शिक्षकगण सहित छात्राएं उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *