गरीबों को नि:शुल्क कानूनी सलाह देने वाले एडव्होकेट की कोर्ट में रखी टेबल पर हुई तोड़फोड़
🔳 न्यायालय परिसर में भी अधिवक्ताओं की टेबल कुर्सी सुरक्षित नहीं
हरमुद्दा
रतलाम, 21 नवंबर । जिला सत्र न्यायालय परिसर रतलाम में गरीबों को नि:शुल्क कानूनी सलाह देने वाले एडव्होकेट विजय सिंह यादव की टेबल पर असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ करके क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। न्यायालय परिसर में भी अधिवक्ताओं की टेबल कुर्सी सुरक्षित नहीं है।
इस मामले मेंं श्री यादव का कहना है कि मेरे द्वारा टेबल पर एडव्होकेट अधिनियम के तहत गरीबों को नि:शुल्क कानूनी सलाह देने का स्टीगर लगाया था, जिससे कुछ लोगों में नाराजगी भी थी। उस वजह से न्यायालय में मेरी टेबल पर तोड़फोड़ की गई। इस सम्बंध में एडव्होकेट यादव ने कहा कि बार काउंसिल रतलाम एवं मध्यप्रदेश बार काउंसिल तथा जिला न्यायाधीश को शिकायत भी की जाएगी। वहीं उनकी टेबल का साथ हुई तोडफ़ोड़ के मामले में उनके द्वारा थाने में प्रकरण दर्ज भी करवाया जाएगा।