“आपकी सरकार आपके द्वार” बाजना कैंप के लिए अधिकारियों को सौपे गए दायित्व
हरमुद्दा
रतलाम, 22 नवंबर। “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जिले के बाजना में आगामी 26 नवंबर को कैंप होगा। इसके लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं।
जारी आदेश के अनुसार संपूर्ण कार्यक्रम व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी रतलाम रहेंगे। पर्याप्त सुरक्षा बल सुरक्षा उपकरणों के साथ समुचित व्यवस्था, यातायात, वाहन पार्किंग व्यवस्था का दायित्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सैलाना को सौंपा गया है। विद्युत व्यवस्था के लिए अधीक्षण यंत्री विद्युत कंपनी, एंबुलेंस मेडिकल सहायता के लिए मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यक्रम स्थल का ले-आउट तैयार करने, मंच तैयार करने का दायित्व कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, पेयजल व्यवस्था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, टेंट, माइक, कुर्सी-टेबल, ग्रामों में प्रचार-प्रसार के लिए डौंडी पिटवाने का कार्य मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बाजना को सौंपा गया है। साफ-सफाई, चुना डलवाने, चलित शौचालय, फायर बिग्रेड की व्यवस्था नगर पालिका अधिकारी बाजना, आवेदन पत्रों को पोर्टल पर अपलोड करवाने का कार्य जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को तथा ग्राम भ्रमण हेतु बसों की व्यवस्था का दायित्व जिला परिवहन अधिकारी को सौंपा गया है।
सीईओ शिविर के नोडल अधिकारी
शिविर के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहेंगे। सभी कार्यालय प्रमुख कैंप के दिवस पर निरंतर भ्रमण कर अपने अधीनस्थ कार्यालयों में मूलभूत सुविधाएं तथा शासन की समस्त आवश्यक जानकारियां अद्यतन करेंगे। कैंप में अपने-अपने विभाग की स्टाल लगाएंगे, स्वयं विभाग का लैपटॉप, प्रिंटर जिसमें योजनाओं की अद्यतन जानकारी एवं ऑपरेटर तथा अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहेंगे
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 25 नवम्बर को
रतलाम, 22 नवंबर। जिला पंचायत रतलाम की सामान्य सभा की बैठक आगामी 25 नवंबर को आयोजित की जाएगी। सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा ने बताया कि बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 2:00 बजे आयोजित की जाएगी।
सैलाना का सहायक आपूर्ति अधिकारी बनाया गया श्री नकवी को
रतलाम, 22 नवंबर। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर सहायक आपूर्ति अधिकारी एसए नकवी को जिले के सैलाना तहसील का पूर्णकालिक सहायक आपूर्ति अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी विवेक सक्सेना द्वारा आदेश जारी किया गया है।