सीमांकन प्रकरणों के निपटारे में देरी पर नाराजगी व्यक्त की संभागायुक्त ने
🔳 संभागायुक्त ने एसडीएम रतलाम ग्रामीण कार्यालय में किया रोस्टर निरीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 22 नवंबर। शुक्रवार को उज्जैन संभाग आयुक्त अजीत कुमार ने एसडीएम रतलाम ग्रामीण कार्यालय में रोस्टर निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने सीमांकन प्रकरणों के निपटारे में देरी पर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही बंटवारा और नामांतरण में देरी पर भी असंतोष व्यक्त किया। प्रकरणों के तेजी से निपटारे के लिए निर्देशित किया। इसके लिए खासतौर पर तहसीलदार रतलाम ग्रामीण श्री पटेल को ताकीद की।
उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा वसूली की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कलेक्टर रुचिका चौहान, एसडीएम प्रवीण फुलपगारे भी उपस्थित थे। संभागायुक्त ने रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा इत्यादि प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। निपटारे की समय सीमा देखी।
जावरा में भी किया निरीक्षण
संभागायुक्त रतलाम के पश्चात जावरा पहुंचकर तहसीलदार कार्यालय में राजस्व कार्यो के निपटारे की जानकारी प्राप्त की वहां भी सीमांकन, नामांतरण, बंटवारे इत्यादि की समीक्षा की।