एक दिल, दो दिमाग वाले बच्चे का हुआ जन्म मध्यप्रदेश में
🔳 बच्चे के तीन पैर, तीन हथेली व दो हाथ
🔳 डॉक्टर हैं अचंभित
🔳 परिवार है हैरान
🔳 ऑपरेशन था बहुत ही गंभीर
🔳 जच्चा बच्चा है आईसीयू में
हरमुद्दा
बुधवार, 27 नवंबर। मध्य प्रदेश के डॉक्टरों ने बहुत ही गंभीर ऑपरेशन करके एक बच्चे का जन्म करवाया लेकिन वे तब अचंभित रह गए, जब एक दिल, दो दिमाग, तीन पैर, दो हाथ, तीन हथेली वाले बच्चे को देखा। इस बच्चे को पाकर परिवार के लोग हैरान हैं। महिला की पहले ही डिलीवरी है।
मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के गंज बसौदा की निवासी 21 वर्षीय बबीता अहिरवार ने इस बच्चे को जन्म दिया। इस नवजात शिशु के दो सिर और तीन हाथ हैं। यह बच्चा कंधों से जुड़ा हुआ है और इसका तीसरा हाथ दोनों सिर के बीच से निकला हुआ है।
डेढ़ साल पहले हुआ बबीता का विवाह
बच्चे को जन्म देने वाली बबीता की विवाह करीब डेढ़ साल पहले हुई। यह उनका पहला बच्चा है। हालांकि बबीता जब गर्भवती थी, तभी सोनोग्राफी में जुड़वा बच्चों की उम्मीद जताई गई थी।
दिल केवल एक
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि इस बच्चे के एक हाथ में दो हथेलियां भी है। सबसे खास बात ये है कि इस बच्चे के पास केवल एक ही दिल है, लेकिन दिमाग दो है।
कनजॉइंट बच्चे की नहीं थी उम्मीद
डॉक्टर का कहना है कि आमतौर पर ऐसा तब होता है, जब महिला के गर्भ में भ्रूण ठीक से विकसित नहीं होता। यह स्थिति एक लाख में से एक के साथ होती है। ऑपरेशन करने वाली डॉक्टर बताया कि ‘यह एक क्रिटिकल ऑपरेशन था, क्योंकि हमने कनजॉइंट बच्चे की उम्मीद नहीं की थी। ऑपरेशन के बाद परिवार हैरान था, क्योंकि हमने मां को कनजॉइंट बच्चे के बारे में नहीं बताया था।’ फिलहाल इस बच्चे के साथ इसकी मां को भी आसीयू में रखा गया है।