वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, पटरिया उखड़ी, बड़ा हादसा टला -

मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, पटरिया उखड़ी, बड़ा हादसा टला

🔳 बिजली पोल व भवन हुआ क्षतिग्रस्त
🔳 रेलवे जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही
🔳 राहत व बचाव कार्य शुरू
🔳 अधिकारी पहुंचे मौके पर

हरमुद्दा
रतलाम, 28 नवंबर। गुरुवार को सुबह रतलाम में दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण पटरियां उखड़ गई। हादसे में बिजली के पोल एवं भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ हो गया है अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह 5 बजे के आसपास मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी छोड़कर क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के कारण पटरिया उखड़ गई और डिब्बे दूसरी लाइन पर जा पहुंचे। इसके चलते यातायात प्रभावित हो गया है।

गंभीर हादसा टला

सूत्रों के अनुसार जिस लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे चले गए हैं, वहीं पर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस आने वाली थी, वरना इधर मालगाड़ी के डिब्बे दूसरी लाइन पर आते और उधर से इंटरसिटी एक्सप्रेस के आते ही भारी जनहानि हो सकती थी। कुछ समय के अंतराल ने एक बड़े गंभीर हादसे को टाल दिया है।

रोलबैक होकर अपने आप चलने डिब्बे

सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता शेरू पठान घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। श्री पठान ने “हरमुद्दा” को बताया कि मालगाड़ी के गिट्टी से भरे डिब्बे पटरी पर रोलबैक होकर अपने आप चलने लगे। इस कारण गंभीर हादसा हुआ है। हादसे में विद्युत लाइन के पोल व गैंग मैन आफिस क्षतिग्रस्त हुआ है। मौके पर रेलवे के आला अधिकारी मौजूद हैं। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।

डिब्बों को नहीं किया होगा चैन ब्लॉक

जानकारों का कहना है कि जब मालगाड़ी के डिब्बे पटरी पर खड़े करते हैं तो उन्हें चैन ब्लॉक करना होता है। लेकिन ऐसा नहीं किया गया होगा। जिम्मेदारों ने लापरवाही की है। नतीजतन गंभीर हादसा हो गया। दुर्घटना के चलते रेल आवागमन पर भी प्रभाव पड़ा है।

हादसे की झलकियां । छाया : शेरू पठान

IMG-20191128-WA0053 IMG-20191128-WA0052 IMG-20191128-WA0051 IMG-20191128-WA0050 IMG-20191128-WA0049 IMG-20191128-WA0045 IMG-20191128-WA0043 IMG-20191128-WA0025 IMG-20191128-WA0035

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *