फिरौती में 20 लाख मांगने वाली गैंग को फिल्मी अंदाज में पकड़ा पुलिस ने
🔳 महिला ने लिया व्यापारी को झांसे में
🔳 अश्लील वीडियो बनाया, दी धमकी
हरमुद्दा
रतलाम, 29 नवंबर। 20 लाख की फिरौती मांगने वाली गैंग को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पकड़ लिया आरोपी महिला ने व्यापारी को प्यार के झांसे में लेकर अश्लील वीडियो भी बनाया। पुलिस ने पहले से घात लगाकर आरोपियों को तब रंगे हाथों पकड़ा, जब वे फरियादी से रुपए लेने के लिए हनुमान ताल आए।
शुक्रवार शाम कंट्रोल रूम पत्रकारों से चर्चा में एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि जावरा निवासी पवन पिता पारस मल जैन ने गुरुवार को बताया था कि रतलाम में 24 नवंबर को बिरियाखेड़ी ईंट-भट्टों के पास एक झोपडी में वह एक महिला मित्र के साथ गया था। इसी दौरान नकाब पहने तीन लुटेरे हथियार लेकर वहां पहुंचे और नकली पिस्तौल और चाकू दिखाकर उन्हें डराया। बदमाशों ने जबरदस्ती दोनों के अश्लील वीडियो बनाकर मोबाइल पर रिकार्ड कर लिए और महिला और उसके सभी गहनें, नकदी लेकर फरार हो गए। बाद में बदमाशों ने फोन करके वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की।
महिला ने प्यार और दोस्ती का दिखावा कर उसे फंसाया पवन को
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर थाना आई.ए.रतलाम व सायबर सेल की टीम गठित कर जांच की गई। इस दौरान यह बात सामने आई कि महिमा जॉन पिता चार्ल्स उम्र 22 साल निवासी एमबी नगर पानी की टंकी के पास रतलाम पवन जैन के संपर्क में करीब 5-6 महीने पहले आई थी। महिला ने प्यार और दोस्ती का दिखावा कर उसे फंसा लिया। 24 नवंबर को महिला ने राम मंदिर पर पवन को मिलने के लिए बुलाया। पवन दोस्त के साथ जावरा से आया। जहां दोस्त उसे छोड़कर जावरा चला गया। पवन महिमा के साथ उसकी गाड़ी पर बैठ गया। इसके बाद महिमा ने काफी देर उसे शहर में घुमाया और फिर बिरियाखेड़ी ईंट भट्टों के पास झोपडी में ले गई।
आरोपियों ने दिखावे में आरोपी महिलाओं को भी लूटा
पवन और महिमा जैसे ही वहां पहुंचे, कुछ मिनटों में आरोपी शिव उर्फ भोला पिता अशोक नाकवाल उस 24 साल निवासी लक्ष्मणपुरा, दिनेश उर्फ टका पिता जुझारसिंह डिंडोर 20 साल निवासी विरियाखेड़ी, कालु उर्फ अविनाश छपरी पिता अर्जुन छपरी उम्र 20 साल निवासी लक्ष्मणपुरा चेहरों पर नकाब पहने पहुंच गए। तीनों ने ऐसा दिखाया जैसे वे महिला को भी नहीं जानते हैं। उन्होंने वीडियो बनाने के साथ मारपीट करते हुए फरियादी से 25 हजार रुपए, सोने की अंगूठी, महिमा के भी कड़े और नगदी आदि छीन लिए और चले गए।
बनाई आरोपियों को पकड़ने की योजना
बदमाशों ने बाद में पवन को फोन पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी तो उसने पुलिस को पूरी घटना बता दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई और उन्हेंं 20 लाख रुपए देने की बात स्वीकार करते हुए पवन से उन्हें हनुमान ताल बुलाने के लिए कहा। पवन के कहने पर तीनों हनुमान ताल आए, जहां पहले से छुपकर बैठे पुलिसकर्मियों ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह मिला आरोपियों के कब्जे से
पुलिस ने इनके पास से सोने की अंगुठी 05 ग्राम नगदी 25 हजार कुल किमती 40 हजार एक रिवाल्वर जैसी दिखने वाली प्लास्टिक की रिवाल्वर, एक खटके वाला धारदार चाकू, एक चांदी का कड़ा, एक जोड़ कान की बाली सोने की, एक धारदार चाकू आरोपियों के कब्जे से जप्त किए। घटना में प्रयुक्त चार मोबाईल, एक्टिवा और पल्सर बाईक भी जप्त कर ली है।
टीम ने किया सराहनीय कार्य
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी टीम थाना प्रभारी उनि शिवमंगलसिंह सेंगर औ.से., उनि जितेन्द्रसिंह कनेश, रघुवीरसिंह, हेमेन्द्रसिंह, नीलेश पाठक, दिनेश,लोकेन्द्र सोनी, सोनु राठौर, विकास बौरासी , तेजसिंह थाना जावरा शहर,सायबर सेल आरक्षक बलराम पाटीदार,आर. विपुल भावसार,आर.मनमोहन शर्मा आदि ने सराहनीय काम किया।