डॉ. अम्बेडकर नगर-इलाहाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन की सुविधा
🔳 3 जनवरी से 27 मार्च तक मिलेगी ट्रेंन की सुविधा
हरमुद्दा
रतलाम, 4 दिसंबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद के मध्य स्पेशल गाड़ी संख्या 04120/04119 के 13 फेरों का परिचालन किया जाएगा। यात्रियों को 3 जनवरी से स्पेशल की सुविधा मिलेगी जो कि 27 मार्च तक चलेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ियों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए डॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद के मध्य गाड़ी संख्या 04120/04119 डॉ. अम्बेडकर नगर इलाहाबाद स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 04120 डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 03 जनवरी 20 से 27 मार्च 20 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रति शुक्रवार को 11.00 बजे चलकर इंदौर (11.40/11.45), देवास (13.00/13.02), उज्जैन (14.15/14.35), मक्सी (15.16/15.18) एवं शुजालपुर (16.03/16.05) होते हुए शनिवार को प्रातः 05.30 बजे इलाहाबाद पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04119 इलाहाबाद-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस जिसका 2 जनवरी से 26 मार्च तक प्रति गुरुवार को इलाहाबाद से 10.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर ( 01.25/01.27 शुक्रवार), मक्सी (02.20/02.22), उज्जैन (03.15/03.40), देवास (05.15/05.20) एवं इंदौर (06.50/06.55) होते हुए शुक्रवार को 07.30 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुँचेगी।
यहां रहेगा गाड़ी का ठहराव
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, झाँसी, महोबा, बांदा, चित्रकुट, मानिकपुर एवं शंकरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, छः स्लीपर एवं 5 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।