मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत जिले में चल रहा टीकाकरण
हरमुद्दा
नीमच 5 दिसंबर। जिले में 2 दिसंबर से चलाएं जा रहे मिशन इंद्रधनुष के प्रथम चरण में टीकाकरण किया जा रहा है। 12 दिसंबर तक प्रथम चरण में 1322 बच्चो और 410 गर्भवती महिलाओ को टीके लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की ए.एन.एम., आशा एवं आंगनवाडी द्वारा कार्यकर्ता चिह्नित किए गए टीके से वंचित बच्चों को इस अभियान में सम्पूर्ण टीके लगाए जाएंगे। जिले में कुल 319 टीकाकरण सत्र स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग का दल जाकर टीका लगाएंगे। भादवामाता, सगरग्राम कनावटी, कराडिया महाराज, नेवड, हरनावदा, बामनिया, हिंगोरिया, मुंडला सिरखेडा आदि गावों में विशेष सत्र लगाकर 0 से 5 साल तक के बच्चों को टीके लगाए गए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस बघेल ने बताया कि प्रथम चरण 12 दिसंबर तक सभी चिह्नित शत प्रतिशत बच्चों को टीके लगाए जाएंगे।। प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग की टीम चिन्हित पहुँच विहीन क्षेत्रो में जैसे ईंट भट्टो, जंगली क्षेत्र में निवासरत समुदाय, निर्माण साईट पर भी जाकर टीकाकरण कर रही है।