उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
हरमुद्दा
नीमच, 5 दिसंबर। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नीमच के विद्यार्थियों ने एक्सपोजर विजिट 2019 के अन्तर्गत सुवाखेडा स्थित “ज्ञानोदय कालेज आफ एक्सीलेंस“ का विद्यालय के शिक्षकों के साथ भ्रमण किया।उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य केएल बामनिया ने बताया कि विद्यार्थियों ने शुद्व पर्यावरण में पॉलीटेकनीक कालेज, आई.टी.आई. फार्मेसी कालेज, कम्प्यूटर लेब व कान्फ्रेंस हाल इत्यादि स्थानों का भ्रमण कर विभिन्न उपकरणों के संचालन और उपयोग की टेक्नीक समझी। जिसमें संस्थान के योग्य शिक्षकों डॉक्टर कल्पना पाटीदार, वैभव वर्मा व किशन पुरोहित का विशेष योगदान रहा। जिन्होने विभिन्न ट्रेड की शिक्षा प्रदान की। भ्रमण ऐसी शिक्षण प्रणाली है, जिसके द्वारा विद्यार्थी तनाव रहित होकर रूचिपूर्ण माहौल में शैक्षणिक विकास करते है। भ्रमण नोडल आधिकारी पुष्पलता सक्सेना के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। सभी शिक्षक साथियों का पूर्ण सहयोग रहा।