एच.आई.वी एड्स के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा किया जा रहा है सघन प्रचार-प्रसार
हरमुद्दा
नीमच, 5 दिसंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हृदेश के मार्गदर्शन एवं सचिव संजय कुमार जैन के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्बद्ध पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा एच.आई.वी. एड्स के संबंध में शहर के विभन्न क्षेत्रों में, हाई-वे पर स्थित ढाबो, रेस्टोरेन्ट पर चिन्हित संवेदनशील स्थानो पर जाकर, एच.आई.वी. एड्स बीमारी फैलने एवं इनके निवारक उपायो के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। इस प्रकार एड्स के संबंध में जागरूकता फैलाने के उद्देष्य से पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा क्षेत्र में सघन प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
अभिभाषक संघ कक्ष, जावद में नेशनल लोक अदालत के संबंध में हुई बैठक
हरमुद्दा
नीमच, 5 दिसंबर। अभिभाषक संघ, जावद के कक्ष में बुधवार को नेशलन लोक अदालत के संबंध में जावद के अभिभाषगण के साथ बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सचिव संजय कुमार जैन, तहसील विधिक सेवा समिति, जावद के अध्यक्ष एवं अपर जिला न्यायाधीष नीतिराज सिंह सिसौदिया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आसीफ अहमद अब्बासी, व्यवहार न्यायाधीश रूप सिंह कनेल, व्यवहार न्ययाधीश सदाशिव दांगोड़े, व्यवहार न्यायाधीश सोनू जैन, जिला विधिक सहायता अधिकारी शक्ति रावत सम्मिलित हुए। बैठक में नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के संबंध व्यापक चर्चा हुई।