दर्दनाक हादसा : आगे चल रहे ट्रक में आधी रात को घुस गई कार, तीन की मौत, तीन गंभीर घायल
⚫ श्री सांवरिया सेठ के दर्शन करने जा रहे थे सभी
⚫ सभी रतलाम जिले के आलोट तहसील के निवासी
⚫ दो को किया रेफर उदयपुर, एक का नीमच में उपचार
⚫ सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे
हरमुद्दा
नीमच, 13 फरवरी। सोमवार मंगलवार दरमियानी रात को कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। दर्दनाक हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी श्री सांवरिया सेठ के दर्शन करने जा रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के आलोट तहसील के निवासी नरेंद्र पिता भवर सिंह राजपूत, ओम प्रकाश उर्फ भोला पिता नागुलाल पाटीदार, कचूरु उर्फ दीपेश पिता अनोखी लाल पाटीदार, शैलेंद्र प्रताप भोपाल सिंह राजपूत, धीरज पिता राजेश पाटीदार, संजय पिता मोहन लाल पाटीदार,सभी अर्टिगा कार से श्री सांवरिया सेठ दर्शन करने के लिए जा रहे थे, तभी नीमच के समीप चौकखेड़ा में उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। भीषण हादसे में तीन युवाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीन गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार चल रहा है। दो घायलों को राजस्थान के उदयपुर में रेफर किया है वहीं एक का उपचार नीमच के निजी अस्पताल में चल रहा है। तीनों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजन पहुंच गए हैं।
तीन की मौत, तीन गंभीर घायल
दर्दनाक हादसे में नरेंद्र पिता भवर सिंह राजपूत (22) वर्ष, ओम प्रकाश उर्फ भोला पिता नागुलाल पाटीदार (18), कचूरु उर्फ दीपेश पिता अनोखी लाल पाटीदार (22) की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं शैलेंद्र पिता भोपाल सिंह राजपूत (22), धीरज पिता राजेश पाटीदार (20), संजय पिता मोहनलाल पाटीदार (23) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनमें एक का नीमच और दो का उदयपुर में उपचार चल रहा है।