पुणे जयपुर पुणे के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी
🔳 24 दिसंबर से 7 जनवरी मिलेगी ट्रेन की सुविधा
हरमुद्दा
रतलाम, 6 दिसंबर। शीतकालीन, क्रिसमस, फर्स्ट जनवरी की छुट्टियों के दौरान गाड़ियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुणे जयपुर पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए पुणे से जयपुर के मध्य गाड़ी संख्या 01455/01456 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 01455 पुणे जयपुर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 दिसंबर 19 से 07 जनवरी 20 तक पुणे से प्रति मंगलवार को 19.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (10.05/10.30 बुधवार), जावरा (11.00/11.02), मंदसौर (11.48/11.50), नीमच (13.10/13.12), निम्बाहेड़ा (13.46/13.48), चित्तौड़गढ़ (14.10/14.15) होते हुए बुधवार को 20.25 बजे जयपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01456 जयपुर पुणे साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 25 दिसंबर 19 से 08 जनवरी 20 तक प्रति बुधवार को जयपुर से 21.55बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ (03.40/03.45 गुरुवार), निम्बाहेड़ा (04.08/04.10), नीमच (04.33/0435), मंदसौर (05.15/05.17), जावरा (06.02/06.04) एवं रतलाम (07.05/07.15) होते हुए गुरुवार को 21.25 बजे पुणे पहुँचेगी।
यहां रहेगा ठहराव
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, वलसाढ़, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बीजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में तीन थर्ड एसी, चौदह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।