झांसी बान्द्रा टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन की सुविधा 6 दिसंबर से

🔳 27 मार्च मिलेगी ट्रेन की सुविधा

हरमुद्दा
रतलाम, 6 दिसंबर। शीतकालीन छुट्टियों के के दौरान गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए झांसी-बान्द्रा टर्मिनस-झांसी स्पेशल ट्रेन की सुविधा रेलवे ने शुरू कर रहा है।

मंडल प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए झांसी से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य गाड़ी संख्या 04181/04182 स्पेशल ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।
गाड़ी संख्या 04181 झांसी बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 5 दिसंबर 19 से 26 मार्च 20 तक झांसी से प्रति गुरुवार को 16.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी (03.40/03.42 शुक्रवार), उज्जैन (04.20/04.25), नागदा (05.33/05.35), रतलाम (06.20/06.30) एवं दाहोद (07.58/08.00) होते हुए शुक्रवार को 18.05 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04182 बान्द्रा टर्मिनस झांसी स्पेशल एक्सप्रेस 06 दिसंबर से 27 मार्च 20 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति शुक्रवार को रात्रि 21.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (06.44/06.46 बजे शनिवार), रतलाम (08.40/08.50 बजे), नागदा (09.50/09.52), उज्जैन (11.20/11.30) एवं मक्सी (12.48/12.50) होते हुए रविवार को 01.40 बजे रात्रि में झांसी स्टेशन पहुँचेगी।

यहां रहेगा ठहराव

इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठीआई, चॉचौड़ा-बीनागंज, ब्यावरा रायगढ़, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, उधना, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, चार थर्ड एसी, नौ स्लीपर एवं छः सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *