केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों को जलगुणवत्ता परीक्षण से कराया अवगत

हरमुद्दा
शाजापुर, 06 दिसंबर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जिला स्तरीय प्रयोगशाला में राष्ट्रीय जलगुणवत्ता, अनुश्रवण एवं निगरानी कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय के कक्षा 11 वीं विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जलगुणवत्ता परीक्षण संबंधित विभिन्न पैरामीटर सहित अन्य विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में जल के पीएच, हार्डनेस, आयरन, फ्लोराईड, कैल्शियम आदि तत्वों की मात्रा पता करने की तकनीक से अवगत कराया। इन तत्वों की मात्रा कम या अधिक होने पर जल प्रदुषित होता है और जलजनित बीमारियों से लोग ग्रसित होते हैं। इसकी रोकथाम हेतु शुद्ध जल की उपयोगिता स्वच्छता एवं उचित प्रबंधन आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री विजयसिंह चौहान, जिला सलाहकार रश्मि शर्मा, उपयंत्री सुरेश बड़ोदिया, जिला रसायनज्ञ सुश्री हंसा यादव एवं सहायक रसायनज्ञ शिवचरण बागड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *