कोटा मंडल में ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की गाड़ियां होगी प्रभावित
हरमुद्दा
रतलाम, 10 दिसंबर। पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के कोटा नागदा खंड में ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की कुछ गाड़ियां प्रभावित होगी । मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के कोटा-नागदा के मध्य ब्रिज संख्या 162, 163, 164 एवं 167 का गर्डर बदलने के लिए 13 दिसंबर से 03 जनवरी 20 तक प्रत्येक शुक्रवार को 08.30 बजे से 13.30 बजे तक पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण कई गाड़ियां प्रभावित होगी।
यह गाड़ियां रहेगी निरस्त
🔳 गाड़ी संख्या 59832 कोटा वडोदरा पैसेंजर 13, 20, 27 दिसंबर एवं 03 जनवरी को निरस्त रहेगी।
🔳 गाड़ी संख्या 59831 वडोदरा कोटा पैसेंजर 14, 21, 28 दिसंबर एवं 04 जनवरी को निरस्त रहेगी।
रेगुलेट रहने वाली गाड़ियां
🔳 गाड़ी संख्या 19040 मुजफ्फरपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से 12, 19, 26 दिसंबर एवं 02 जनवरी को चलने वाली कोटा-नागदा खंड में 2 घंटे 10 मिनट रेगुलेट होगी।
🔳 गाड़ी संख्या 22969 ओखा वाराणसी एक्सप्रेस, ओखा से 12, 19, 26 दिसंबर एवं 02 जनवरी को चलने वाली नागदा-कोटा खंड में 4 घंटे 15 मिनट रेगुलेट होगी।
🔳 गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस, मुम्बई सेंट्रल से 12, 19 26 दिसंबर एवं 02 जनवरी को चलने वाली नागदा-कोटा खंड में 03 घंटे 10 मिनट रेगुलेट होगी।
🔳 गाड़ी संख्या 12465 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 13, 20, 27 दिसंबर एवं 03 जनवरी को चलने वाली नागदा-कोटा खंड में 01 घंटे 45 मिनट रेगुलेट होगी।
🔳 गाड़ी संख्या 69155 रतलाम मथुरा पैसेंजर, रतलाम से 13, 20, 27 दिसंबर एवं 03 जनवरी को चलने वाली नागदा-कोटा खंड में 1 घंटे रेगुलेट होगी।