श्री दत्तात्रेय जयंती महोत्सव : भजनों की प्रस्तुति ने किया भाव-विभोर
हरमुद्दा
रतलाम, 13 दिसंबर। श्रीदत्तात्रेय जयंती उत्सव हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। श्री दत्तात्रेय मंदिर शहर सराय रतलाम पर उत्सव अन्तर्गत शाम को पंडित रवींद्र साठे द्वारा महाआरती की गई। रात्रि में अंतरंग मंडल रतलाम द्वारा भव्य भजन संध्या में भाव-विभोर कर देने वाली प्रस्तुति दी गई।
कलाकारों ने दी भजनों की प्रस्तुति
भजन संध्या में कलाकारों द्वारा अपनी सुमधुर प्रस्तुति दे कर सभी का मन मोह लिया। प्रारंभ श्री गणेश वंदना सुहास चितले द्वारा प्रस्तुत की गई। भजन के दौर में मनमोहन सोनी , श्रीरामजी दिले, गिरीश शर्मा शैलेश शर्मा, गोपाल मकवाना, श्रीकांत ओझा, मुरली सोनी, किशोर तुलापुरकर, भवानी शंकर तिवारी, गोविन्द पवार द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में घनश्याम मकवाना हारमोनियम, तबले पर विवेकानंद उपाध्याय व नितिन रावत द्वारा की संगत की गई।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में महाराष्ट्र समाज अध्यक्ष सुधीर सराफ , भैरुलाल राठौड़, अरुण पोटाडे, बाबूलाल जैन, अशोक मूणत, सुश्री लता बक्षी, सुनील पाटिल आदि उपस्थित थे ।