मुख्यमंत्री कन्यादान योजना : 9 दिन विवाह के और 9 दिन निकाह के रहेंगे पूरे साल में
हरमुद्दा
शाजापुर, 13 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा सरकार के वचन पत्र की पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत वर्ष 2020 में सामूहिक विवाह एवं निकाह के लिए वर्षिक कैलेण्डर जारी किया है। पूरे वर्ष में 9 दिन विवाह और 9 दिन ही निकाह के तय किए गए हैं।
कैलेण्डर अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए वर्ष 2020 में 30 जनवरी बसंत पंचमी, 01 फरवरी नर्मदा सप्तमी, 26 अप्रैल अक्षय तृतीया, 7 मई वैशाखी पूर्णिमा, 01 जून गंगा दशहरा एवं 29 जून भडली नवमी,25 नवम्बर तुलसी विवाह, देव उठनी एकादशी तथा 11 दिसम्बर उत्पन्न एकादशी एवं 19 दिसम्बर विवाह पंचमी को सामूहिक विवाह के लिए सम्मेलन किए जा सकते है।
निकाह के 9 दिन
इसी तरह मुख्यमंत्री निकाह योजना के लिए भी वार्षिक कैलेण्डर बनाया गया है। जिसके अनुसार 5 जनवरी, 9 फरवरी, 11 अप्रैल, 30 मई, 29 जून, 14 जुलाई, 12 अक्टूबर, 9 नवंबर एवं 21 दिसंबर 2020 सामूहिक निकाह के लिए सम्मेलन किए जा सकते है।
निकाह और विवाह करने के दिए निर्देश
इस संदर्भ में कलेक्टर डाॅ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सभी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को राज्य शासन द्वारा जारी कैलेण्डर अनुरूप सामूहिक विवाह एवं निकाह के लिए सम्मेलन करने के निर्देश दिए है।