सांस्कृतिक वैभव के साथ मनाया विजय दिवस
🔳 सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों का किया सम्मान
🔳 अमर जवान स्मारक पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित
🔳 विजय दिवस दौड़ के विजेताओं को किया पुरस्कृत
🔳 अतिथियों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
हरमुद्दा
रतलाम, 16 दिसंबर। सोमवार को सांस्कृतिक वैभव के साथ विजय दिवस मनाया। सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों के सम्मान की परंपरा का निर्वाह हुआ। अमर जवान स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदों याद किया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उपस्थितों को भाव-विभोर कर दिया। विजय दिवस पर आयोजित विजय दिवस दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
1971 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी सेना पर विजय को याद करते हुए सोमवार को विजय दिवस मनाया गया। पुलिस लाइन स्थित मैदान पर अतिथि कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया।
शाल श्रीफल से किया 19 का सम्मान
कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, महापौर सुनीता यार्दे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा ने सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों का शाल श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर रतलाम शहर के 17 एवं जावरा के दो परिजन सम्मानित हुए। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजमल चौरडिया का अभिनंदन किया गया।
जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
पुलिस बैंड ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, दिल दिया है, जां भी देंगे ए वतन तेरे लिए आदि गीतों की धुन ने राष्ट्रीयता का माहौल निर्मित किया। कलापथक दल के ओम प्रकाश आर्य, नन्नू सिंह डामोर प्रियेश हाड़ा ने भी गीत प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उम्दा प्रदर्शन
विजय दिवस के अवसर पर समता शिक्षा निकेतन की योगिता शर्मा के नेतृत्व में छोटे बड़े विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रांतों के नृत्यों की प्रस्तुति दी तो जिला क्रीड़ा अधिकारी आरसी तिवारी, पृथ्वीराज सिंह राठौर, राजेश कोठारी, दातार सिंह, लोकेंद्र सिंह डोडिया, दीपेंद्र सिंह ठाकुर, विजय रावल के नेतृत्व में उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत अभिभूत करने वाली अद्भुत प्रस्तुति देकर सर्द बयार में गर्माहट उत्पन्न की। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार आशीष दशोत्तर ने कर आभार माना।
विजय दिवस दौड़ को दिखाई एडीएम ने हरी झंडी
सुबह 9 बजे विजय दिवस के अवसर पर नेहरू स्टेडियम पर विजय दिवस दौड़ शुरू हुई। एडीएम जमुना भिड़े एवं डीएसपी ने हरी झंडी दिखाई। विजय दिवस दौड़ नेहरू स्टेडियम से प्रारम्भ होकर कोर्ट के पीछे होते हुए कान्वेंट स्कूल के सामने से निकलकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस ग्राउण्ड पर समाप्त हुई।
अतिथियों ने किया विजेताओं को पुरस्कृत
विजय दिवस क्रॉस कंट्री दौड़ के बालक वर्ग में आशीष पवार प्रथम, बबलू कटारा द्वितीय, तरुण कुमार तृतीय, सुनील गुर्जर चतुर्थ रहे। इसी तरह बालिका वर्ग में कमल परिहार प्रथम रही। विजय दिवस दौड़ के विजेताओं को कलेक्टर ने पुरस्कृत किया। इस दौरान महापौर यार्दे, श्री मईडा, कांग्रेस नेत्री यास्मीन शेरानी, पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी, जिला खेल अधिकारी मुकुल राय बेंजामिन मौजूद थे।
किया प्रदर्शनी का अवलोकन
इस अवसर पर आयोजन स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कांग्रेस नेत्री श्रीमती शेरानी, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश भरावा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, शेरू पठान, राजेश प्रजापति, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य लोगों ने किया।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में जनक नागल, एडीएम जमुना भिड़े, नगर निगम आयुक्त एस के सिंह, राधे मोहन सक्सैना, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव, जनसंपर्क विभाग के शकील खान, डीपीसी अमर कुमार वरधानी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. सुलोचना शर्मा, सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ गोपाल जोशी सहित अन्य मौजूद थे।
🔳 छाया : हेमेंद्र उपाध्याय 🔳
—————————————————————