पुलिस लाईन में मनाया विजय दिवस

 

🔳 शाल श्रीफल भेंट कर, किया गया भूतपूर्व सैनिकों का सम्‍मान
हरमुद्दा
नीमच, 16 दिसंबर। सन 1971 के युद्ध में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की सेना पर विजय को याद करने के लिए 16 दिसंबर को नीमच जिले में विजय दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस लाईन नीमच में जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, नगरपालिका अध्‍यक्ष राकेश जैन, राजकुमार अहीर, कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार, पुलिस अधीक्षक राकेशकुमार सगर, ने पुलिस लाईन स्थित सहित स्‍मारक पर पुष्‍पचक्र चढाकर शहीदों को पुण्‍य स्‍मरण किया । IMG_20191216_170016
कलेक्‍टर द्वारा मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया गया। पुलिस जवानों ने सशस्‍त्र सलामी दी। विजय दिवस के समारोह में कलेक्‍टर श्री गंगवार, पुलिस अधीक्षक श्री सगर, विधायक श्री सकलेचा, श्री परिहार, श्री राजकुमार अहीर, ने पुष्‍पहार पहनाकर एवं शॉल श्रीफल भेंट कर 1971 के युध्‍द में शामिल पूर्व सैनिकों,सैनिकों के परिजनों और शहीदों के परिजनों का सम्‍मान किया। भूतपूर्व सैनिक चतरसिंह गेहलोत ने विजय दिवस मनाने के उददेश्‍यो पर विस्‍तार से प्रकाश डाला। अंत में नगरपालिका अध्‍यक्ष राकेश जैन ने आभार माना।

यह थे मौजूद

इस मौके पर अपर कलेक्‍टर विनयकुमार धोका, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, जिला पंचायत की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भव्‍या मित्‍तल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व एस एल शाक्‍य ,सीएसपी राकेशमोहन शुक्‍ल एवं एसडीओपी एम.एल.मोरे व अधिकारी कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों, भूतपर्वू सैनिकों, भगत वर्मा व जनप्रतिनिधियों ने शहीद स्‍मारक पर पुष्‍प चक्र चढाकर श्रृद्धासुमन अर्पित किए।

नीमच में विजय दिवस पर शहीदों को पुष्पांजली अर्पित

IMG_20191216_170154

देश एवं प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी सोमवार को विजय दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में पूर्व सैनिक सेना परिषद् नीमच द्वारा शहीद स्मारक मनासा नाका नीमच सिटी पर आयोजित एक कार्यक्रम में, विधायक नीमच दिलीपसिह परिहार, डिप्टी नारकोटिक्स कमिश्‍नर प्रमोद सिंह, न.पा.अध्‍यक्ष राकेश जैन, अतिरिक्‍त सी.ई.ओ.जिला पंचायत अरविंद सिंह डामोर, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढाकर, शहीदों को श्रृद्धांजली अर्पित की। अतिथियों ने शहीद पार्क स्थित ऐतिहासिक वट वृक्ष पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। स्वागत भाषण में चतरसिंह गेहलोत ने 1971 की विजयगाथा पर विस्तार से प्रकाश डाला। केप्‍टन आर.सी.बोरीवाल ने मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया । विधायक दिलीप सिंह परिहार ने आजादी के आंदोलन में नीमच के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

यह थे उपस्थित

IMG_20191216_170121

इस मौके पर एम.एम.जाधव, पूर्व सैनिक परिषद के श्री नलवाया, एस.एन.वर्मा, सांसद प्रतिनिधि आदित्‍य मालू , सहित अधिकारी-कर्मचारी एंव भूतपूर्व सैनिकों ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित कर, श्रृद्धांजली दी। कार्यक्रम का संचालन बी.आर.उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर कोठी स्कूल की छात्राएं, भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *