बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में मनाया विजय दिवस

🔳 एनसीसी कैडेट ने दी गीतों की प्रस्तुति

हरमुद्दा
शाजापुर, 16 दिसंबर। स्थानीय बीकेएसएन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष नरेश कप्तान के मुख्य आतिथ्य एवं सेना से रिटायर्ड सैनिको के विशिष्ट आतिथ्य में विजय दिवस मनाया गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आर्मी से रिटायर्ड सैनिकों का मुख्य अतिथि एवं प्रभारी प्राचार्य द्वारा स्वागत किया गया।

जीवन में संघर्षों से घबराए नहीं

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में संघर्षों से घबराना नही चाहिए बल्कि अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिये कठिन परिश्रम करना चाहिए।

युवा वर्ग करे आर्मी को ज्वाइन

आर्मी से रिटायर्ड दीपक हरियाल, राजेन्द्रसिंह जादौन ने आर्मी के अपने अनुभव शेयर किए एवं युवाओं को आर्मी ज्वाईन करने के लिए प्रेरित किया।

गीतों की दी प्रस्तुति

एन.एस.एस एवं एन.सी.सी के केडेट्स द्वारा देश भक्ति के गीत एवं शायरी प्रस्तुत की गई। इन सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए जनभागीदारी अध्यक्ष श्री कप्तान द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देने की घोषणा की। इससे पूर्व एन.एस.एस एवं एन.सी.सी कैडे्टस द्वारा जिलास्तर पर आयोजित विजय दिवस रैली में भाग लिया।अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसके तिवारी ने विजय दिवस के इतिहास एवं भारतीय सेना की गौरवमयी विजय दिवस पर प्रकाश डाला।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के प्रो. शकीला खान, डॉ. आरसी चौहान, डॉ. पीएस परमार, प्रो. मीनू गिडवानी, डॉ. बीके सोलंकी, डॉ. अरूण कुमार बोडाने, डॉ. एसएस जामोद एवं परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एनएससी प्रभारी डॉ. वीपी मीणा ने किया। आभार एनएसएस अधिकारी डॉ. दिनेश निंगवाल ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *