रतलाम मंडल पर लगी पेंशन अदालत
🔳 नए प्रकरण की सुनी समस्या
हरमुद्दा
रतलाम, 16 दिसंबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर पेंशन से संबंधित शिकायतों को दूर करने के लिए सोमवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अथवा उनके आश्रित को पेंशन की प्राप्ती में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए सोमवार को ऑल इंडिया पेंशन अदालत का, मंडल कार्यालय रतलाम में, मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
भुगतान के लिए पीपीओ जारी
इस पेंशन अदालत में कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए तथा पेंशनरों को की गई कार्यवाही से पत्र द्वारा अवगत कराया गया जिसमें 29 प्रकरणों में सातवें वेतन आयोग के अनुसार पीपीओ जारी किए गए एवं 03 प्रकरणों में परिवार पेंशन भुगतान के लिए पीपीओ जारी किए गए।
41 नए प्रकरण में सुनी समस्या
पेंशन अदालत के दौरान कुल 41 नए प्रकरण पंजीकृत हुए जिनकी समस्याओं को पेंशन अदालत में ध्यानपूर्वक सुना गया एवं सभी प्रकरणों को तत्परता से निपटाने की कार्यवाही की गई।
यह थे मौजूद
इस पेंशन अदालत में मंडल रेल प्रबंधक श्री गुप्ता, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी पीके गोपीकुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी दीपक परमार, सहायक कार्मिक अधिकारी अमर सिंह सागर एवं सहायक वित्त प्रबंधक प्रकाश मदनानी उपस्थित रहे।