जेएमडी पैलेस पर बुधवार को तोड़फोड़ की कार्रवाई पर लगा ब्रेक
🔳 मंगलवार को लगाए थे निशान
🔳 36 कमरें है निशाने पर
🔳 कारपेंटर व इलेक्ट्रिशियन ने सामान खोला
हरमुद्दा
रतलाम, 18 दिसंबर। जिला प्रशासन की मंगलवार को जेएमडी पैलेस पर हुई कार्रवाई के बाद बुधवार को ब्रेक लग गया। मंगलवार को प्रशासन ने निशान भी लगाए थे। जेएमडी पैलेस के 36 कमरे निशाने पर हैं। बुधवार को कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन ने सामान खोलने का कार्य किया।
जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को जेएमडी पैलेस पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शेड को तोड़ा गया था। कार्रवाई के दौरान दो जेसीबी सहित अन्य कर्मचारी और पुलिस बल तैनात था। शहर एसडीएम लक्ष्मी गामड़ भी देर रात तक सर्द मौसम में तैनात रही। अलाव जलाकर हाथ सेकतें रहे और कार्रवाई की। बुधवार को भी कार्रवाई की उम्मीद थी लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई पर ब्रेक लग गया।
फर्नीचर एसी खोलें
सूत्रों के अनुसार बुधवार को सुबह से शाम तक कारपेंटर और इलेक्ट्रीशियन ने निशाने पर आए पीछे की तरफ के 36 कमरों का सामान खोला। एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने एसी खोलें, वही कारपेंटर ने कमरों के फर्नीचर खोलने का काम किया। अभी 36 रूम के 72 दरवाजे भी खोलना बाकी है। उल्लेखनीय है कि जेएमडी पैलेस में एमओएस का उल्लंघन करते हुए पीछे तीन मंजिल पर निर्माण किया है। हर मंजिल पर 12 रूम है। इस तरह तीन मंजिल के 36 रूम है।
इनका कहना
बुधवार को शहर में सर्वे की टीम के आने से कार्रवाई करने वाला दल वार्डों में व्यस्त था। इसके चलते आज कार्रवाई नहीं हुई।
🔳 लक्ष्मी गामड़ शहर एसडीएम, रतलाम