पुलिस को फ्री हैंड कानून-व्यवस्था के लिए, प्रदेश के 43 जिलों में धारा 144 लागू

हरमुद्दा

भोपाल, 20 दिसंबर। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मद्देनजर प्रदेश में आंदोलन की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन को फ्री हैंड दे दिया गया है। साथ ही प्रदेश के 43 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है ताकि किसी भी स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।जिलों के पुलिस अधीक्षक को शांति व्यवस्था बिगाड़ने और हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को शांति और कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए फ्री हैंड दिया गया है। इसके बाद 43 जिलों के पुलिस कप्तान और आईजी को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही अति संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है।

सभा और बैठकों पर खास नजर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय जिलों में होने वाले आंदोलन, सभा, बैठक, धरना-प्रदर्शन पर नजर रखे हुए हैं। किसी भी तरह की रैली व आयोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है। थाना स्तर पर मोहल्ला समिति की बैठक ली जा रही है।जिस तरह देश की राजधानी दिल्ली में हंगामा हुआ है। उसी तरह से मध्य प्रदेश में भी हंगामा होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *