कार्य का होगा आकलन, प्रदेश स्तर पर होगी रैंक तय : कलेक्टर

🔳 जिले के आकांक्षी विकासखंड बाजना की विकास योजनाएँ

🔳 मानिटरिंग के लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण

हरमुद्दा
रतलाम, 20 दिसंबर। आकांक्षी योजना अंतर्गत निर्धारित 103 इंडिकेटर्स की विभिन्न विभागों के विकासात्मक बिंदुओं पर की गई कार्रवाई की प्रतिमाह निर्धारित पोर्टल पर इंट्री करें। नियमित समीक्षा विकासखंड जिला और अंत में राज्य स्तर पर की जाएगी। इससे प्रतिमाह होने वाली प्रगति का आंकलन किया जाएगा। उसी के आधार पर प्रदेश में रेंक का निर्धारण किया जाकर जिस भी सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन एवं विकास नहीं हो रहा है, उस पर विशेष ध्यान देकर विकास को गति प्रदान की जाएगी।

यह विचार कलेक्टर रुचिका चौहान ने व्यक्त किए।
कलेक्टर शुक्रवार को पुराने कलेक्टर सभाकक्ष रतलाम में जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला में मौजूद थीं
आकांक्षी विकासखंड बाजना की विकासात्मक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन एवं मानिटरिंग के लिए बैठक हुई।

आकांक्षी योजना में हुआ है चयन

उल्लेखनीय है कि मप्र शासन द्वारा प्रदेश के समस्त विकासखंडों का सामाजिक कल्याण, आर्थिक विकास तथा अधोसंरचना की उपलब्धता के आधार पर श्रेणीकरण किया गया है। कंपोजिट इंडेक्स के आधार पर 50 विकासखंडों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार बेहतर परिणामों को प्राप्त करने के लिए आकांक्षी विकासखंड के रूप में चिह्नांकित किया गया है। प्रदेश के 18 जिलों में रतलाम के बाजना विकासखंड को इसमें शामिल किया गया है।

ऑपरेटर के भरोसे नहीं रहे

कलेक्टर ने प्रशिक्षण में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मात्र ऑपरेटर्स पर निर्भर नहीं रहे, डाटा एंट्री में गलतियां नहीं हो, पोर्टल पर सही डाटा अपलोड किया जाए। अपने कार्य पर फोकस करें मानिटरिंग में नियमितता रहे।

यह थे उपस्थित

प्रशिक्षण में कलेक्टर रुचिका चौहान, जिला पंचायत सीईओ संदीप केरकेट्टा, जिला योजना अधिकारी बीके. पाटीदार, उपसंचालक कृषि ज्ञानसिंह मोहनिया, जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा आदि जिला अधिकारियों के साथ चयनित बाजना विकासखंड के जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य विभागों के विकासखंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *