प्रदेश को औषधीय उत्पादों का नम्बर वन राज्य बनाने का प्रयास : सिंघार
🔳 वनों से प्रदेश के 11 लाख परिवारों को रोजगार
🔳 तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित होगा 282 करोड़ बोनस
हरमुद्दा
भोपाल, 23 दिसंबर। वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि प्रदेश में वन और वन्य-जीव संरक्षण के प्रयास किए जा रहे हैं। वनों से प्रदेश के 11 लाख परिवारों को रोजगार मिल रहा है। वनवासियों को वन उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो, सरकार इसके लिए प्रभावी प्रयास कर रही है। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 282 करोड़ रुपए बोनस वितरण शीघ्र किया जाएगा।
मंत्री श्री सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश को औषधीय उत्पादों का नम्बर वन राज्य बनाने का प्रयास है। वंदन योजना के माध्यम से दो-तीन सौ परिवारों के कलस्टर बनाकर वनोत्पाद प्र-संस्करण की इकाई स्थापित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इको सिस्टम का संरक्षण मानव जीवन के सुरक्षित भविष्य का आधार है।
महिला सशक्तीकरण में महिलाओं को संचालक
समारोह में राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र गिरि ने बताया कि महिला सशक्तीकरण के लिये एक हजार 72 समितियों में महिलाओं को संचालक बनाया गया है। प्रबंध संचालक लघुवनोपज संघ एसके मंडल ने अतिथियों का अभिवादन किया। लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष रामनारायण साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक यू. प्रकाशम सहित बड़ी संख्या में हर्बल प्रेमी तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।