रमणीक स्थल, गो पर्यटन की सौगात के साथ विकसित होगी गौशाला
🔳 गौशाला गोवंश संवर्धन की दिशा में नवाचार
🔳 बायोगैस प्लांट भी लगाएंगे
🔳 विधायक व कलेक्टर ने किया अवलोकन
🔳 प्राकृतिक सौंदर्य के साथ पहाड़ियों से घिरा हुआ है खामरिया
हरमुद्दा
रतलाम, 23 दिसंबर। घूमने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर यह है कि नवाचार के साथ गौशाला विकसित जा रहा है। गौशाला के पास जहां रिसोर्ट होगा, वही रमणीक स्थल भी बनेगा। गौशाला में ही बायोगैस प्लांट भी लगाया जाएगा। गौशाला के निर्माण पर 54 लाख से अधिक खर्च होंगे। विधायक निधि से भी इस कार्य में सहयोग किया जाएगा। सोमवार को विधायक मनोज चावला और कलेक्टर रुचिका चौहान ने निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण भी किया।
यह गौशाला है आलोट विकासखंड के खामरिया की। प्राकृतिक रूप से समृद्ध क्षेत्र हरियाली और पहाड़ियों से घिरा हुआ है। उल्लेखनीय है कि गौशाला निर्माण योजना के तहत जिले के आलोट विकासखंड में चार गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से एक गौशाला आलोट से करीब 4 किलोमीटर दूर ग्राम खामरिया में निर्मित की जा रही है। यह गौशाला गोवंश संवर्धन के साथ-साथ एक रमणीक स्थल व गो पर्यटन के रूप में भी विकसित होगी। गौशाला का निर्माण लगभग पूर्णता की ओर है, इसकी लागत 54 लाख 49 हजार रुपए है।
गौशाला में बायोगैस प्लांट भी होगा स्थापित आत्मा परियोजना से
खामरिया गौशाला के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गौशाला में बायोगैस प्लांट स्थापित किया जाए, इसके लिए कृषि विभाग की आत्मा परियोजना से राशि दी जाएगी। बायोगैस द्वारा कृषि के लिए उपयोगी जैविक खाद मिलेगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने एसडीएम तथा सीईओ जनपद को को निर्देश दिए कि गौशाला को एक रमणीक स्थल के रूप में भी विकसित किया जाए।
तालाब के पास है गौशाला बनेगी आकर्षण का केंद्र
यहां एक छोटा रिसॉर्ट बनाए जाए, गौशाला के पास में एक तालाब भी है जिसकी वजह से गौशाला का स्वरूप और आकर्षक होगा। इस दौरान मौजूद विधायक चावला ने कहा कि वे अपनी विधायक निधि से भी गौशाला के रमणीक स्थल के रूप में विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए राशि उपलब्ध कराएंगे। गौशाला करीब 4 हेक्टेयर भूमि में निर्मित की जा रही है, इसका निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इनका कहना
प्राकृतिक वैभव से परिपूर्ण खामरिया में बन रही गौशाला को गो पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां पर आने वाले परिवारों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेगी ताकि यहां आकर खुशी का अनुभव कर सकें। जन्मदिन सहित अन्य आयोजन के लिए तमाम सुविधाएं रहेगी। प्रकृति के साथ ही एनिमल से भी रूबरू होंगे।
🔳 रुचिका चौहान, कलेक्टर, रतलाम