राजभाषा को शतप्रतिशत विस्तार करने में करें सहयोग : डीआरएम
🔳 174वीं मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की हुई बैठक
हरमुद्दा
रतलाम, 27 दिसंबर। रतलाम मंडल का अधिकांश क्षेत्र राजभाषा के ‘क’ क्षेत्र के अंतर्गत आता है। अतः सभी शाखाधिकारी अधिक से अधिक कार्य राजभाषा में करें तथा राजभाषा को 100 प्रतिशत विस्तार करने में सहयोग करें।
यह बात मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने कही। डीआरएम श्री गुप्ता पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मंडल कार्यालय रतलाम में 174वीं मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
तीन महीने कार्यों की दी जानकारी
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि राजभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए प्रत्येक तीन महीने में मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में 27 दिसंबर को मंडल राजभाषा समिति की 174 वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मंडल के सभी विभागों द्वारा पिछले तीन महीने में राजभाषा में किए गए कार्यों से मंडल रेल प्रबंधक को अवगत कराया गया।
यह थे मौजूद
बैठक अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा, राजभाषा अधिकारी रामानन्द सिंह के अतिरिक्त सभी शाखाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।