नीमच पुलिस लाईन में नीमच केंट थाना भवन का हुआ भूमिपूजन

🔳 आई.जी.श्री गुप्‍ता एवं विधायक श्री परिहार ने किया भूमिपूजन

🔳 66 आवासीय क्‍वार्टरों का होगा निर्माण

हरमुद्दा
नीमच, 28 दिसंबर। नीमच की पुरानी पुलिस लाईन में नीमच केंट पुलिस थाने के नवीन भवन एवं 66 नवीन पुलिस आवासीय क्‍वार्टरों का निर्माण होगा। निर्माण कार्य म.प्र.पुलिस गृह निर्माण मण्‍डल भोपाल द्वारा किया जाएगा। विधायक दिलीपसिंह परिहार, जय किसान फसल ऋण माफी योजना की जिला स्‍तरीय क्रियान्‍वयन समिति के सदस्‍य राजकुमार अहीर, उज्‍जैन पुलिस झोन के आई.जी. राकेश कुमार गुप्‍ता एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने पुरानी पुलिस लाईन नीमच में नीमच केंट पुलिस थाने के नवीन भवन व पुलिस आवासीय क्‍वार्टरों के निर्माण कार्य का शनिवार को भूमिपूजन किया।

मिलेगी बेहतर आवासीय सुविधा

आई.जी.श्री गुप्‍ता, विधायक श्री परिहार एवं श्री अहीर ने पूजा अर्चना कर, विधिवत पुलिस लाईन नीमच में नवीन केंट थाना भवन व आवासीय क्‍वाटरों का भूमिपूजन किया। पुलिस परिवारों को इन आवासीय क्‍वाटरों के बन जाने पर बेहतर आवासीय सुविधा मिलेगी, वही नवीन थाना भवन निर्माण से भी पुलिस थाना स्‍टॉफ को सुविधा होगी।

यह थे मौजूद

इस मौके पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा, सीएसपी राकेशमोहन शुक्‍ल, टीआई अजय सारवान, उपनिरीक्षक टीआर चौहान सहित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, संतोष चोपडा व गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।

जिला स्‍तरीय स्‍वास्‍थ्‍य समिति की बैठक 4 जनवरी को

नीमच, 28 दिसंबर। कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार की अध्‍यक्षता में जिला स्‍वास्‍थ्‍य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक 4 जनवरी को प्रात: 11 बजे, कलेक्‍टोरेट सभागृह में आयोजित की गई है। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल ने समिति के सभी सदस्‍यों से इस बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
बैठक में मातृ मृत्‍यु की समीक्षा, आर.सी.एच.पोर्टल की समीक्षा, हैल्‍थ एण्‍ड वैलनेस सेंटर, परिवार कल्‍याण, कायाकल्‍प अभियान, मिशन इंद्रधनुष की समीक्षा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *