शौर्या दलों की एक दिवसीय जिला स्‍तरीय कार्यशाला आयोजित

🔳 समाज के उत्‍थान में शौर्या दलों की महत्‍वूपर्ण भूमिका पर दिया गया प्रशिक्षण

हरमुद्दा
नीमच,28 दिसंबर। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला नीमच द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार भारद्वाज के मार्गदर्शन में शौर्या दलों की एक दिवसीय जिला स्‍तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत परिसर में अतिथियों द्वारा मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यापर्ण कर शुभारंभ किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भारद्वाज ने शौर्यादल गठन के उदेश्‍यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्‍येक ग्राम स्‍तर पर एवं शहरी क्षेत्र में प्रत्‍येक वार्ड स्‍तर पर गठित किए गए है। प्रत्‍येक दल में 10 सदस्‍य है जो जिसमें महिलाएं एवं पुरुष शामिल है जो कि समाज में जागरूकता लाने में सक्रिय है। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्‍वयन में सहयोग कर सके।

इन्होंने दी जानकारी

कार्यशाला में वक्‍ता के रूप में परियोजना अधिकारी जयदेश जोसेफ, फखरूदीन बोहरा, मनोहरलाल घोघलिया, प्रशिक्षक उषा गुप्‍ता, कैलाश बोरीवाल एवं पवन कुमरावत ने महिलाओं एवं बच्‍चों से संबंधित मुद्दो, महिलाओं घरेलु हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बालिका भेदभाव, अनैतिक व्‍यापार, बच्‍चों का यौन शोषण से बचाव पॉक्‍सो एक्‍ट, बाल कल्‍याण समिति, चाइर्ल्‍ड लाईन, नशा मुक्ति, दिव्‍यांग बच्‍चों की पहचान एवं उनके उपचार, महिला एव बालिका से संबधित अधिकारों के बारे में समुदाय में जागरूकता, समाज मे महिलाओं अधिक से अधिक भागीदारी, शिशु लिंगानुपात के अंतर को कम करना, कन्‍या भ्रूण हत्‍या को रोकना जैसी गतिविधियॉ आयोजित करना जिससे कि समाज मे महिलाओं एवं बालिकाओ के लिए भयमुक्‍त एवं सकारात्‍मक वातावरण तैयार हो, महिलाओं एवं बच्‍चों को शासन की विभिन्‍न योजनाओं का लाभ प्राप्‍त्‍ हो सके, महिलाओ से संबधित कानून के बारे में जागरूकता एवं बालिका शिक्षा, बालिकाओ एवं महिलाओं का उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ पर समाज में जागरूक्‍ता आ सके साथ ही महिला सशक्तिरकण कर, समाज के उत्‍थान में शौर्यादलों की महत्‍वपूर्ण भूमिका है।

शौर्यादल की समाज के कल्‍याण खास भूमिका

परियोजना अधिकारियों ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गठित शौर्यादल समाज के कल्‍याण में अपनी इस महत्‍वपूर्ण भूमिका को समझे, सरकार ने आपको यह महत्‍पूर्ण कार्य दिया है क्‍योंकि आप समाज के बीच में रहकर इस भूमिका का निर्वहन और अधिक अच्‍छे से कर सकते है एवं शासन को सहयोग कर सकते है, यदि इसमे आपको कोई भी समस्‍या आती है या किसी भी प्रकार का सहयोग चाहिए तो विभाग एवं शासन आपके साथ है।

दिए सुझाव

सामाजिक कार्यकर्ता माणक मोदी, नशा मुक्ति केन्‍द्र के सुनील तिवारी, संध्‍या नायर, नीरजा शर्मा, अशोक वर्मा, राहुल धनगर ने भी अपने अपने विचार एवं सुझाव प्रस्‍तुत किए।
यह थे मौजूद

कार्यशाला में श्रम विभाग, महिला एवं बाल वि‍कास विभाग, जिला न्‍यायालय, वन स्‍टॉप सेन्‍टर, रेडक्रॉस, स्‍थानीय परिवार समिति, जिला बाल कल्‍याण समिति, किशोर न्‍याय बोर्ड, नशा मु‍क्ति केन्‍द्र, चाईल्‍ड लाईन, परिवार परामर्श केन्‍द्र, अशासकीय सामाजिक संस्‍थाओं, शासन के विभिन्‍न विभागों एवं शौर्यादल के सदस्‍य एवं सामजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन कुमरावत ने किया आभार श्री भारद्वाज ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *