शिल्पकारों के शिल्प को रतलाम के पारखी लोग देते तवज्जो : श्री पल्ले

🔳 रोटरी हाल में हस्तशिल्प एवं हथकरघा मेला प्रदर्शनी शुरू

हरमुद्दा
रतलाम, 27 दिसंबर। देश में हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं। हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम भोपाल द्वारा किए जाने वाला यह प्रयास अद्भुत और अनूठा है। हस्तकला प्रदर्शनी और मेले में हर उत्पाद सुंदर होने के साथ ही टिकाऊ भी है । शिल्पकारों के शिल्प को रतलाम के पारखी लोग तवज्जो देते हैं।

यह बात वरिष्ठ शिल्पकार प्रमोद पल्ले ने कही। श्री पल्ले संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम भोपाल द्वारा रोटरी हाल अजंता टॉकिज रोड रतलाम में शुरू हुई हस्तशिल्प एवं हथकरघा मेला प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर मौजूद थे।

कलात्मक सामग्री को निरंतर मिलता रहे बाजार

श्री पल्ले ने कहा कि शिल्पकारों ने संस्कृति को सहज रखने के साथ ही कला को सहेजकर अपनी गुणवत्तापूर्ण सामग्री देने के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य और सौंदर्य से परिपूर्ण वस्तुएं भी उपलब्ध कराई है। भारत और प्रदेश सरकार का यह प्रयास है कि इस प्रकार हजारों वर्षों पुरानी कलात्मक सामग्री को निरंतर बाजार मिलता रहे और संस्कृति के साथ कला भी जीवित रहे।

कलात्मक सामग्री का किया अवलोकन

IMG_20191228_101318

श्री पल्ले ने कहा कि एक छत के नीचे इतने कलाकारों का रतलाम के लोगों के समक्ष उपस्थित होना ही विशिष्ट बात है। आज के मशीनी युग में अपने हाथ से सुंदर और कलात्मक सामग्री का निर्माण कर रहे हैं। श्री पल्ले ने प्रदेश के शिल्पियों के स्टाल पर पहुंचकर उनके द्वारा निर्मित कलात्मक सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण से लेकर विपणन तक की सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधा का जिक्र किया।

फैशन के अनुरूप हाथ से निर्मित सामग्री का करें अवलोकन : सोनी

मेला प्रभारी दिलीप सोनी ने कहा कि हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के लगातार कुछ वर्षों से यह प्रयास कर रहा है कि विभिन्न प्रकार की कलाओं का पसंद किए जाने वाले लोग उपस्थित हैं। ऐसे में रतलाम के कलाप्रेमी दोपहर 12:00 बजे से रात 9:00 बजे तक सुंदर सजावट, स्वास्थ्य तथा फैशन के अनुरूप हाथ से निर्मित सामग्री का अवलोकन कर सकते हैं। यह मेला सभी कलाप्रेमियों के लिए निःशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *