राष्ट्र की प्रगति के साथ चरित्र निर्माण भी करती है ईमानदार जीवन शैली : डीआरएम
🔳 मंडल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में संजय ओझा अव्वल
🔳 मंडल के 25 प्रतिभागियों को दी मात
हरमुद्दा
रतलाम, 31 दिसंबर। ईमानदार जीवन शैली राष्ट्र की प्रगति ही नहीं करती अपितु आपका चरित्र निर्माण भी करती है। यह बात मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने सतर्कता सप्ताह के तहत आयोजित अंतर मंडली निबंध स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त दूरसंचार रेलकर्मी संजय ओझा को पुरस्कृत करते हुए कही। निबंध स्पर्धा का विषय “ईमानदारी एक जीवन शैली” था। निबंध प्रतियोगिता में पश्चिम रेलवे के 25 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। श्री ओझा ने सभी को मात देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है।
बेईमानी का रास्ता करता है नैतिक पतन : महावर
मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता हेमंत कुमार महावर ने कहा कि बेईमानी का रास्ता देश को भी क्षति पहुंचाता है एवं नैतिक पतन भी करता है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी गोपी कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे श्री ओझा को ₹2000 का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
जताया साथियों ने हर्ष
श्री ओझा के पुरस्कृत होने पर रतलाम रेल मंडल के सानतराव कवडकर, सुरेंद्र अजीमल, वंदना हैरी, आरके कुशवाह, घनश्याम राठौर, भास्कर मुंशी, संदीप पांडे, अजीत कुमार, प्रेम सिंह राठौर आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।