स्वच्छता, सुंदरता और सेवा का परचम लहराया प्रदेश में सैलाना नगरपालिका ने
🔳 प्रदेश की 264 नगर पालिकाओं की रैकिंग में लगातार तीसरे माह सैलाना नगर पालिका आई टॉप
🔳 दुनिया भर में प्रसिद्ध है सैलाना का कैक्टस गार्डन
🔳 कबाड़ से जुगाड़ में बने खूबसूरती के पहाड़
हरमुद्दा
रतलाम/ सैलाना, 31 दिसंबर। प्रदेश में सैलाना नगर पालिका ने स्वच्छता, सुंदरता और सेवा का परचम लहराया है। सैलाना के लिए समन्वित प्रयास में विधायक, अध्यक्ष और अधिकारी ने कदम से कदम मिलाकर सकारात्मक कार्यों को अंजाम दिया। परिणाम यह रहा कि प्रदेश की 264 नगर पालिकाओं को पछाड़कर लगातार तीसरे माह सैलाना नगर पालिका सिरमौर बनी है।
सैलाना अपने कैक्टस गार्डन के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसी से प्रेरणा लेते हुए नगर पालिका द्वारा स्थानीय गोधूलिया तालाब के किनारे सुंदर बगीचा विकसित किया गया है। बगीचे में बच्चों के खेलने के लिए झूले, चकरी तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। तालाब पानी से भरा हुआ है। इसके बगीचे में खासतौर पर शाम के समय बच्चे प्राकृतिक सौंदर्य के साथ झूलों का आनंद लेते दिखाई देते हैं।
विभिन्न प्रजातियों के पौधों का किया रोपण लगातार : नम्रता राठौर
नगर पालिका अध्यक्ष नम्रता विजयसिंह राठौर ने बताया कि गोधूलिया तालाब के किनारे विकसित बगीचे में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का बड़े पैमाने पर रोपण किया जा रहा है। नगर पालिका परिसर में भी एक सुंदर गार्डन विकसित किया गया है। इस गार्डन में बेकार पड़ी वस्तुओं का उपयोग खूबसूरती से किया जाकर सैलाना के प्रसिद्ध घंटाघर, कीर्ति स्तंभ तथा अन्य आईकॉन की प्रतिकृतियां बनाई गई है। विभिन्न रंगों के समायोजन से तैयार इस गार्डन की सुंदरता देखते ही बनती है।
प्रतीक्षालय में आया सुंदरता से निखार
विधायक हर्षविजय गहलोत की निधि से नगर में बनाए गए 4 यात्री प्रतीक्षालय भी रंगों के संयोजन से सुंदर स्वरूप में निखारे गए हैं। नगर पालिका द्वारा सभी शासकीय कार्यालयों के बोर्ड भी व्यवस्थित रूप से बनाकर लगाए गए हैं।
एक सप्ताह में शुरू होगी चुनिंदा स्थानों पर वाई फाई सुविधा
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राठौर ने बताया कि नगर में कुछ चुनिंदा स्थानों पर एक सप्ताह में निःशुल्क वाईफाई सुविधा भी इंटरनेट के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड तथा तहसील के सामने प्रकाश व्यवस्था के लिए हाई मास्ट लगाए गए हैं। बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण भी किया गया है।
काफी व्यवस्थित तरीके से हुए हैं कार्य, अथक प्रयास से आई सुंदरता
सैलाना नगर पालिका प्रदेश की नगर पालिकाओं की रैकिंग में जिन आधारों पर अव्वल आई है उनमें सीएम हेल्पलाइन में शिकायत निराकरण, कर वसूली के अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर में किए गए स्वच्छता कार्य सम्मिलित हैं। नगरपालिका के प्रयासों एवं नागरिकों के सहयोग से नगर में स्वच्छता देखने को मिल रही है। नगर पालिका के पास स्वच्छता कार्य के लिए चार गाड़ियां हैं और एक ट्रैक्टर है। शहर में विभिन्न स्थानों पर 60 से लेकर 70 डस्टबिन लगाए गए हैं, जहां कचरा एकत्र किया जाता है। सुबह गाड़ी शहर का कचरा उठाकर बोदीना रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पहुंच जाती है। ट्रेंचिंग ग्राउंड को भी नगरपालिका द्वारा चारों ओर से जाली द्वारा कवर किया जाकर व्यवस्थित स्वरूप दिया गया है ताकि कचरा आजू-बाजू के खेतों एवं रास्तों पर नहीं उड़े जिससे नागरिक परेशान नहीं हो।
ट्रेचिंग ग्राउंड के पुराने हिस्से पर हुआ है पौधारोपण
ट्रेंचिंग ग्राउंड के पुराने हिस्से में पड़े कचरे को पत्थर, मिट्टी द्वारा दबा दिया जाकर वहां वृक्षारोपण किया जा रहा है। उसके दूसरे हिस्से में अब नगर का कचरा एकत्र किया जा रहा है। पूरा ग्राउंड लोहे की जाली से कवर किया गया है।
दर्शनीय स्थलों के लिए सशुल्क वाहन सुविधा होगी शुरू
सैलाना नगर के दर्शनीय स्थलों के भ्रमण के लिए शीघ्र ही सशुल्क वाहन व्यवस्था की जा रही है। वाहन द्वारा कीर्ति स्तंभ, कैक्टस गार्डन तथा नगर से जुड़े अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा।
🔳 अरुण पाठक, नगर पालिका अधिकारी, सैलाना