एएनएम के कार्य नहीं करने पर उसके साथ सुपरवाईजर भी होंगे दण्डित
🔳 सघन सुदृढीकरण टीकाकरण पहल की जिला टास्क फोर्स बैठक संपन्न
हरमुद्दा
रतलाम, 31 दिसंबर। जिले में सघन सुदृढीकरण टीकाकरण पहल कार्यक्रम के द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कलेक्टर ने माइक्रोप्लान तैयार कर कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम की नियमित मानिटरिंग और सुपरविजन करने हेतु कहा। उन्होने स्पष्ट किया कि टीम वर्क कर समस्याओं का मूल्यांकन करें। अपने स्तर पर तथा वरिष्ठों को सूचित करके समस्या का समाधान करें। कलेक्टर ने लक्ष्य पूर्ति के निर्देश देते हुए कहा कि एएनएम के कार्य नहीं करने पर उसके साथ सुपरवाईजर भी दण्डित होंगे।
तीन चरणों में होगा टीकाकरण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले के 139 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण 90 प्रतिशत से कम है, इन क्षेत्रों में कवरेज शत-प्रतिशत करने के उददेश्य से अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत 6 से 16 जनवरी, 3 से 13 फरवरी और 2 से 12 मार्च इस प्रकार तीन चरणों में टीकाकरण किया जाएगा।
किया जाएगा सम्मानित
जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वर्षा कुरील ने बताया कि हेड काउंट सर्वे कराकर छूटे बच्चों के लिए डयु लिस्ट तैयार की जाएगी और टीकाकरण किया जाएगा। एक छूटे बच्चे को टीककरण स्थल पर लाकर टीका लगवाने वाले स्कूली बच्चे को टीकाकरण राजदूत और क्षेत्र के दो से पांच छूटे बच्चे को टीकाकरण स्थल पर लाकर टीका लगवाने वाले स्कूली बच्चे को टीकाकरण चेम्पियन के रूप में सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर ने कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को रतलाम शहरी क्षेत्र और जावरा शहरी क्षेत्र में कार्यक्रम पर फोकस करने के निर्देश दिए।