मुंबई उपनगरीय खंड के यात्रियों तथा सीज़न टिकट धारकों के लिए किराये में कोई वृद्धि नहीं
🔳 रेल मंत्रालय द्वारा गैर-उपनगरीय खंड पर
यात्रा के लिए किराए में मामूली वृद्धि
हरमुद्दा
रतलाम, 1 जनवरी। रेल मंत्रालय ने दैनिक यात्रियों को ध्यान में रखते हुए गैर-उपनगरीय खंड के किराए में मामूली वृद्धि की है। उपनगरीय खंड के यात्री किराए तथा सीज़न टिकट धारकों के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है। इस श्रेणी के यात्री भारतीय रेलवे पर यात्रा करने वाले कुल यात्रियों का 66 प्रतिशत है। साधारण नॉन एसी श्रेणी के किराये में मामूली 01 पैसा प्रति पैसेंजर किलोमीटर की वृद्धि की गई है।
नहीं लिया जाएगा अंतर का किराया
यह वृद्धि 1 जनवरी, 2020 को या इसके बाद लिए गए टिकटों के किराए पर लागू होगी तथा जिन यात्रियों ने 1 जनवरी, 2020 से पहले टिकट बुक किया है, उनसे कोई भी अतिरिक्त किराया (किराए में अंतर) नहीं लिया जाएगा। हालाँकि 1 जनवरी, 2020को या इसके बाद ट्रेनों/स्टेशनों के ट्रैवलिंग टिकट एक्ज़ामिनर/टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा नए टिकट संशोधित किराए पर बनाए जाएंगे।
इनके शुल्क में नहीं किया कोई बदलाव
आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट अतिरिक्त प्रभार इत्यादि के शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जीएसटी समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के अनुसार लिया जाएगा। निर्धारित सिद्धांतों पर किराए को राउंडिंग ऑफ किया जाएगा। इस प्रकार साधारण नॉन एसी श्रेणी के किराए में 01 पैसा प्रति पैसेंजर किलोमीटर, मेल/एक्सप्रेस के नॉन एसी श्रेणी के किराये में 02 पैसा प्रति पैसेंजर किलोमीटर तथा एसी श्रेणी के किराये में 04 पैसा प्रति पैसेंजर किलोमीटर की वृद्धि की गई है। उपनगरीय किराए तथा सीज़न टिकट में कोई वृद्धि नहीं की गई है।