शहर में सिर्फ सफाई का नाटक
🔳 जायज कामों की अनदेखी पर पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा
हरमुद्दा
रतलाम 2 जनवरी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जमीर फारूकी ने जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने शहर के जिम्मेदारों एवं कांग्रेस पार्षद द्वारा नागरिकों के जायज कामों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार लगातार उपेक्षा से आम नागरिकों में कांग्रेस के प्रति नाराजगी बढ़ रही है।
श्री फारूकी ने आरोप लगाया कि उनके निवास के पड़ोस से बह रहे नाले में महीनों से गंदगी फैली हुई है। नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा सूचना के बावजूद साफ-सफाई व छिड़काव की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहर में सिर्फ सफाई का नाटक और मीडिया में स्वयं को प्रचार दिलाने का नाटक किया जा रहा है। श्री फारूकी का आरोप है कि महीनों से इस क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव नहीं हुआ है। इससे मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। श्री फारूकी ने आरोप लगाया कि सीवरेज कंपनी ने जेसीबी मशीनों से भोईपुरा नाले की सफाई कर दीवारे खड़ी कर दी है। पश्चिम दिशा में नाले की गंदगी मकानों से लगाकर मिट्टी का पहाड़ खड़ा कर दिया है, जिससे रहवासियों के लिए वेस्ट वाटर का निकास अवरुद्ध हो गया है। पूरे वर्ष में गंदा पानी घरों में भरा रहा।
जिम्मेदारों से आग्रह
श्री फारूकी ने कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और प्रभारी मंत्री से आग्रह किया है कि मोहल्ले का निरीक्षण कर क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करें।