मध्यप्रदेश निरामयम शिविर की शुरुआत 4 जनवरी से
हरमुद्दा
रतलाम, 2 जनवरी। जिले में मध्यप्रदेश निरामयम आयुष्मान भारत योजना के विकासखंड स्तरीय शिविरों का आयोजन 4 जनवरी को पिपलौदा से किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि मध्यप्रदेश निरामयम आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर चिह्नित हितग्राहियों को 5 लाख रुपए तक का प्रति परिवार स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा कवच प्रदान किया जाता है।
योजना में 1395 प्रकार के सर्जरी संबंधी पैकेज की स्वीकृति प्राप्त है। योजना के प्रचार प्रसार एवं हितग्राहियों को उपचार कराने के लिए 4 जनवरी को पिपलौदा में, 6 आलोट में, 8 को सैलाना में, 11 को जावरा में, 13 को बाजना में, 15 को बिलपांक विकासखंड के सरकारी अस्पताल में स्क्रीनींग कैंप का आयोजन किया जाएगा।
24 जनवरी को होगा जिला स्तरीय शिविर
शिविरों में गंभीर बीमारियों के संभावित मरीजों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। आगामी समय में 24 जनवरी को जिला स्तरीय शिविर में रैफर किया जाएगा। चिह्नित मरीजों को योजना में मान्यता प्राप्त अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा जाएगा ।
बनवा सकतें है कार्ड वहां
उल्लेखनीय है कि कोई भी पात्र व्यक्ति अपना समग्र आईडी दिखाकर नजदीकी कामन सर्विस सेंटर के कम्प्यूटर संस्थान पर जाकर निर्धारित 30 रुपए के शुल्क का भुगतान कर कार्ड बनवा सकते हैं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 14555 एवं 18002332085 पर प्राप्त की जा सकती है।
भारत पर्व कार्यक्रम के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
रतलाम, 2 जनवरी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या को भारत पर्व कार्यक्रम के आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था हेतु कलेक्टर रुचिका चौहान ने सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकट्टा को नोडल अधिकारी तथा निगम आयुक्त एसके सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।