बच्चों की आवश्यकता की पूर्ति करना ही अनुकरणीय समाज सेवा : शर्मा
हरमुद्दा
रतलाम, 6 जनवरी । आर्थिक असमानता से हमारे समाज में अनेक विसंगतियां पैदा होती है।1 आर्थिक पिछड़ेपन से बच्चों का भविष्य प्रभावित होता है। अत: जितना हो सके गरीब बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करना अनुकरणीय समाज सेवा है।
यह बात झोन चेयर पर्सन दिनेश शर्मा ने कही। श्री शर्मा लायंस क्लब क्लासिक रतलाम द्वारा कन्या माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड पर विद्यालयीन छात्राओं के स्वेटर वितरण आयोजन में मौजूद थे। उन्होंने लायन क्लब की गतिविधियों को समाज सेवा के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। क्लब अध्यक्ष प्रदीप लोढ़ा ने भी विस्तार से क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर अनिल पुरोहित, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र लालवानी, शरद चतुर्वेदी ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रधान अध्यापिका राधा पाटीदार, भारतीय उपाध्याय, कमलेश पालीवाल आदि उपस्थित थे । संचालन चेतन परिहार ने किया। आभार रानी त्रिवेदी ने माना।