प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा जिले के 4000 से ज्यादा किसानों को
हरमुद्दा
रतलाम, 6 जनवरी। रतलाम जिले के 4224 किसान मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने जा रहे हैं, उनके लिए 11 करोड़ 90 लाख रुपए की राशि जिले को शासन द्वारा आवंटित की गई है।
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों के खाते में राशि पहुंचाने के लिए ट्रेजरी में बिल लगाने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है, अब तक 8 करोड रुपए से ज्यादा के बिल ट्रेजरी में लगाए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 219-20 के तहत उन किसानों को मुख्यमंत्री प्याज कृषक प्रोत्साहन योजना का लाभ मिल रहा है जिनके द्वारा अपना पंजीयन करवाया गया था। पंजीकृत किसानों द्वारा बेची गई फसल की एंट्री पोर्टल पर की गई जिले में किसानों के पंजीयन के लिए मंडियों तथा सहकारी संस्थाओं में व्यवस्थाएं की गई थी।