देशभक्ति और लोक नृत्य को देख रोमांचित हुए विद्यार्थी व पालक

🔳 उत्कृष्ट विद्यालय में वार्षिकोत्सव

🔳 सांस्कृतिक उत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

🔳 मौजूदा समस्याओं पर दिया सकारात्मकता का संदेश

हरमुद्दा
रतलाम, 9 जनवरी। देशभक्ति के जोशीले गीतों पर जब छात्रों ने नृत्य किया तो पूरा पाण्डाल देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गया। लोक गीतों पर आधारित नृत्य द्वारा भारत की तस्वीर को रेखांकित करने वाले भावों से रोमांचित किया।  

यह हुआ उत्कृष्ट विद्यालय के सांस्कृतिक मंच पर। गुरुवार को वार्षिक उत्सव के तहत मंच पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही लूटी। उपस्थितों ने करतल ध्वनि से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। मंच पर छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक , गीतो की आकर्षक प्रस्तुति से अतिथियों, पालकों तथा विद्यार्थियों पर प्रेरक छाप छोड़ी।

भावात्मक प्रस्तुति से उपस्थितों को किया प्रभावित

IMG_20200109_222828

अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए मौजूदा समस्याओं पर सकारात्मकता का संदेश विद्यार्थियों ने दिया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मोबाईल के दुष्परिणाम, शार्टकट शब्दों के बढ़ते प्रयोगों के कारण भाषा के विकृत स्वरूप को रोकने एवं गावों से शहर पढ़ने वाले बच्चों शहरी हवा का असर किस तेज़ी से पड़ रहा है की भावात्मक प्रस्तुति से उपस्थितों को प्रभावित किया।

गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति से शुरुआत

IMG_20200109_223617

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीपिका और प्रगति द्वारा श्री गणेश सरस्वती वंदना पर समूह नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुति दी। संस्था के प्राचार्य सुभाष कुमावत ने अतिथियों का स्वागत कर विद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन को सबके समक्ष रखते हुए वर्षभर की उपलब्धियों, गतिविधियों और क्रियाकलापों को रेखांकित किया।
संचालन डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने किया। आभार वरिष्ठ व्याख्याता सुनील कदम ने माना।

विश्वास है तो जरूर मिलेगी मंजिल

हैं अगर विश्वास तो मंज़िल मिलेगी शर्त ये कि बिन रुके चलना पड़ेगा। हो अमावस का घना अंधेरा तो दीपबन कर जलना पड़ेगा।
🔳 सुश्री अनिला कँवर, मुख्य अतिथि, सेवानिवृत्त प्राचार्य

सतत परिश्रम करें विद्यार्थी

उज्जवल भविष्य की नींव के लिए
विद्यार्थियों को सतत परिश्रम करना जरूरी है बिना परिश्रम के जीवन के शिखर को प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
🔳 चंद्रकला शर्मा, अध्यक्षता, विद्यालय शिक्षक पालक संघ की अध्यक्ष

सुखद जीवन की दी सीख

कार्यक्रम के विशेष अतिथि एसडीओ पीडब्लूडी राजेंद्र वाघे ने गीत के माध्यम से सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाकर सुखद जीवन की सीख दी।

विशेष अतिथियों ने किया उत्साहवर्धन

IMG_20200109_223559

कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी आरसी तिवारी, कोषालय अधिकारी विनोद भूरिया, सहायक संचालक अकील खान, गोपाल जोशी, प्राचार्य आशा श्रीवास्तव, प्राचार्य अनिता सागर, प्राचार्य समरथ भूरिया, प्राचार्य रामगोपाल वर्मा, प्राचार्य रामनारायण केरावत, महेंद्रसिंह सोलंकी, विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *