हंसी खुशी में बिताए पांच दिन और नई-नई बातें सीखी विद्यार्थियों ने
🔳 आर्ट ऑफ लिविंग के साधकों ने बताई भारतीय संस्कृति की बातें
हरमुद्दा
रतलाम, 10 जनवरी। शासकीय हाई स्कूल इसरथुनी में आर्ट ऑफ लिविंग के साधकों द्वारा 5 दिवसीय नव चेतना शिविर लगाया गया। बच्चों ने ये 5 दिन बहुत हंसी खुशी में बिताए और नई-नई बातें सीखी। साधकों ने प्राणायाम, ओंकार, ध्यान लगाना एवं बच्चों को भारतीय संस्कृति से संबंधित बातें बताई गई।
प्राचार्य अनिता दासानी ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में मुख्य रूप से सुषमा चौहान, रामप्रसाद घाटिया, अंजना नेमानी द्वारा प्रतिदिन नहाने एवं साफ सफाई से रहने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों की मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास करने के लिए तरह तरह के खेल खिलाये गए। पंचतत्व श्वास, जल एवं भोजन के सात्विकता के विषय में जानकारी दी। अंतिम दिवस पर समस्त साधकों द्वारा प्राचार्या श्रीमती दासानी का पुष्पहार पहना कर आभार व्यक्त किया। समस्त स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया।
स्मृति चिह्न भेंट कर किया सम्मान
शिविर में अनिल मिश्रा, शैलेंद्रसिंह राठौर, शालिनी सोलंकी, उषा गुप्ता उपस्थित थे। प्राचार्या दासानी द्वारा विद्यालय की ओर से साधक एवं साधिकाओं का स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया गया।