बच्चे को स्कूल भेजो, गाय ग्वाला चराएगा उसके पैसे मैं दूंगा
🔳अभिभावकों से की प्रधानाध्यापक ने वन टू वन चर्चा
हरमुद्दा
रतलाम, 11 जनवरी। शिक्षक अभिभावक सम्मेलन में शासकीय प्राथमिक विद्यालय नाहरपाड़ा मूंदड़ी के प्रधानाध्यापक दिनेश परिहार ने बच्चों के साथ अभिभावकों से वन टू वन चर्चा करते की।
कक्षा 5 वी एक छात्रा कु.रीना पिता भरतलाल भाभर।
पिता गेंहू की पानत के लिए घर से बाहर हैं।
छात्रा गाय चराने के कारण रोज स्कूल नहीं आ पाती हैं।
वन टू वन चर्चा में छात्रा की माताजी से कहा कि बच्ची को रोज स्कूल भेजिए। गाय को चराने का कार्य किसी ग्वाले से कारवाएं। गाय चराने वाले ग्वाले का भुगतान करने की बात प्रधानाध्यापक दिनेश परिहार ने कही।
वन टू वन चर्चा के दौरान पालकों को बच्चों की एन्डलाइन टेस्ट की कॉपी बताकर, पढ़वाकर बच्चों के पास उपलब्ध ज्ञान से परिचित कराया गया। सम्मेलन में कई बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।