जूते, मोजे, स्वेटर पहनकर परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी 12 जनवरी को

🔳 राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 की परीक्षा रविवार को

🔳 4 हजार 212 के लिए बनाए 12 परीक्षा केंद्र

हरमुद्दा
रतलाम, 11 जनवरी। रविवार को शहर के 12 केंद्रों पर राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 की परीक्षा रविवार को होगी। ठंड के मद्देनजर परीक्षार्थियों को स्वेटर, जूते व मोजे पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। इस पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा किंतु जैकेट तथा टोपी नहीं पहन सकेंगे।

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2019 की परीक्षा नोडल अधिकारी एमएल आर्य ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थी जूते एवं मोजे पहनकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकेंगे। ऊनी/गर्म कपड़े स्वेटर मान्य होंगे। किंतु जैकेेट/कोट पूर्णतः वर्जित रहेगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, केलकुलेटर, सन ग्लासेस, क्लचर, बक्कल, घड़ी, बैंड, बेल्ट, पर्स, वॉलेट एवं मोबाइल प्रतिबंधित है।

समय से 1 घंटे पूर्व उपस्थिति अनिवार्य परीक्षा केंद्र पर

प्रथम पेपर प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगा, इसके लिए विद्यार्थी 9:00 बजे परीक्षा हॉल में उपस्थित हो जाएं। द्वितीय पेपर दोपहर 2:15 बजे आरंभ होगा, इसके लिए परीक्षार्थी परीक्षा हाल में 1:30 बजे तक उपस्थित हो जाएं।

वीक्षक की रहेगी नजरें

संयुक्त कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि वीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षार्थी कोई अनाधिकृत वस्तु जूते/मोजे अथवा कपड़ो में लेकर न आएं। उनकी पूरी नजरें रहेगी।

यह रहेंगे परीक्षा केंद्र

लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए रतलाम शहर में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए। उनमें शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय, स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, शासकीय उमावि क्रमांक 1, शासकीय नवीन कन्या उमावि, शासकीय जवाहर उमावि, शासकीय विनोबा उमावि, श्री गुरु तेग बहादुर उमावि, श्री गुजराती समाज उमावि, मॉर्निंग स्टार हायर सेकेंडरी स्कूल एवं रामदास हायर सेकेंडरी स्कूल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *