वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मतदान केंद्रों पर जाकर संभागायुक्त ने देखा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य -

मतदान केंद्रों पर जाकर संभागायुक्त ने देखा मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य

हरमुद्दा
शाजापुर, 11 जनवरी। उज्जैन संभागायुक्त अजीत कुमार ने शनिवार को शाजापुर जिले का भ्रमण कर निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के कार्य का अवलोकन मतदान केन्द्रो पर जाकर किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मंजुषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी भी साथ थे।

संभागायुक्त श्री कुमार ने सर्व प्रथम नगर परिषद मक्सी के मतदान केन्द्र क्रमांक 254 एवं 255 तिलक हायर सेकेण्ड्री स्कूल तथा 258 आयुष क्लिनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर उपस्थित बीएलओ से कार्य की जानकारी ली। इसी तरह उन्होंने शाजापुर के मतदान केन्द्र क्रमांक 200 वनमण्डलाधिकारी कार्यालय एवं 201 खेल प्रशाल के भी बीएलओ से पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ से फार्म 6, 7 एवं 8 से संबंधित प्राप्त हुए आवेदनों की जानकारी ली। उन्होंने पूछा की फार्म 7 में नाम काटने के आवेदन किस प्रकार के है।
उल्लेखनीय है कि विगत 16 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 बुधवार तक फोटो युक्त मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इस दौरान कोई भी मतदाता अपने मतदान केन्द्र में जाकर प्रदर्शित की गई मतदाता सूची देखकर यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, या उसमें कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है तो उसे सुधारने हेतु 8 नंबर फार्म भर सकेंगे, इसके अतिरिक्त नये वोटर कार्ड के लिये 06 नंबर फार्म भरा जाएगा। ऐसे मतदाता जो उस मतदान केन्द्र को छोड़कर अन्यत्र चले गए हो या मृत हो गए हो उनके नाम मतदाता सूची से कटवाने के लिए फार्म नम्बर 7 भरकर दें सकते है।

नया कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

जिन मतदाताओं को मतदाता फोटो परिचय पत्र नए बनवाने है वे इसके लिए मतदान केन्द्रो पर जाकर दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, राशन कार्ड की फोटो कॉपी या आधार कार्य की फोटो कॉपी या 18 वर्ष के होने संबंधी जन्मतिथि प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी तथा घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कापी बीएलओ को दे।

आयुष क्लिनिक का निरीक्षण
शाजापुर, 11 जनवरी। उज्जैन संभागायुक्त अजीत कुमार ने आज मक्सी के आयुष क्लिनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर चिकित्सक, स्टाफ सहित दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उपस्थित कम्पाउण्डर डी.बी. सेन से क्लिनिक में किस प्रकार के रोग से पीड़ित मरीज ज्यादा आते हैं, की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *