धापूबाई को मिलने लगेगी पेंशन

हरमुद्दा
शाजापुर, 13 जनवरी। जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम मोहम्मदपुर मछनाई की 57 वर्षीय दिव्यांग धापूबाई पति नाबूराम के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति जारी हो गई है, जो उसे अगले माह से मिलने लगेगी।

IMG_20200113_191654

उल्लेखनीय है कि धापूबाई ने विगत 10 जनवरी को ग्राम मोहम्मदपुर मछनाई में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी को दिव्यांग होने के बाद भी पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की थी।

शिकायत के लिए गंभीरता से

धापूबाई की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री श्री पटवारी ने 24 घण्टे में पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिये थे। दो दिन के अवकाश के बाद आज कार्यालय खुलते ही सिविल सर्जन शाजापुर द्वारा सर्वप्रथम उसका यूनिक डिसएबीलिटी आईडेन्टी कार्ड (यूडीआईडी) कार्ड बनाया गया। साथ ही जनपद पंचायत कालापीपल के सीईओ ने पेंशन स्वीकृति पत्र जारी किया। अब धापूबाई को अगले माह से नियमित रूप से दिव्यांग पेंशन प्राप्त होने लगेगी। इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग द्वारा धापूबाई को व्हील चेयर भी प्रदान की गई है, जिससे उसे अब चलने फिरने में किसी सहारे की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *